विषैले सर्प ने महिला को डसा, तुरंत इलाज के बाद हालत में सुधार।

विषैला सर्प ने महिला को डसा, तुरंत इलाज के बाद हालत में सुधार।
परिजनों में अफरातफरी का माहौल
आइडियल इंडिया न्यूज़
अनमोल कुमार शुक्ला बहराइच
विषैले सर्प ने महिला को डस लिया, तुरंत घर वालों को सूचना के बाद इलाज प्रारंभ करवा दिया गया और उसके बाद हालत में सुधार होने के समाचार प्राप्त हो रहे हैं बावजूद इसके
परिजनों में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है बताते चलें कि
ग्राम पंचायत चेतिया मुरार के निवासी श्री सिपाही लाल मिश्र के पुत्रबधू को आज रात्रि में पानी पीने के लिए उठीं और आगे अचानक एक विषैले सर्प ने काट लिया । तुरंत ही उसने अपने परिजनों को बताया ।फिर तुरंत ही उनको अस्पताल बहराइच में पहुंचाया गया ।जहां पर इलाज के चलते हालत में सुधार है।