छत्तीसगढ़ राज्य की उषा पटेल को मिला अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान

छत्तीसगढ़ राज्य की उषा पटेल को मिला अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान
आइडियल इंडिया न्यूज़
________________________________________
लुंबिनी, मई 26
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एक कार्यक्रम में उषा पटेल सम्मानित की गई है। नेपाल के लुंबिनी में आयोजित सक्षम नारी अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता में उषा पटेल को सम्मानित किया गया है। देश विदेश की महिला लेखिकाओं को साहित्य लेखन में प्रोत्साहित करने, नेपाल भारत मैत्री विकास के उद्वेश्य से आयोजित किए गए इस आयोजन में उषा पटेल की काव्य रचना को प्रथम स्थान मिला है।
ऑनलाइन आयोजित किए गए इस सक्षम नारी अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता में नेपाल, भारत तथा तंजानिया से 156 महिला रचनाकारों की सहभागिता रही थी जिसमें से कुल 32 रचनाओं का चयन कर पुरस्कृत किया गया है। दुर्ग जिले की प्रसिद्ध ख्याति प्राप्त लेखिका उषा पटेल की रचना को प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
उषा पटेल को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर संस्थान अध्यक्ष आनन्द गिरि मायालु ने उषा पटेल को बधाई देते हुए कहा – उषा जी की रचना अन्य रचनाओं से फरक थी, इन्हे राज्य सरकार की ओर से प्रोत्साहित करने के लिए सहयोग तथा सम्मान की आवश्यकता है।
बहुमुखी प्रतिभा की धनी उषा पटेल छत्तीसगढ़ की ख्याति लब्ध लेखिका हैं, पेशे से ब्यूटी पार्लर में स्टाफ् होने के साथ ही साहित्य सृजन तथा क्राफ्ट में रुचि रखती हैं। इनके द्वारा लिखी “सिफ़र ” और उषा के अल्फ़ाज़ पुस्तक का प्रकाशन हो चुका है तथा मेरा कान्हा प्रकाशनाधीन है।700 से ज्यादा सम्मान पत्र मिल चुके हैं तथा वर्ल्ड टैलेंट इंटरनेशनल अवॉर्ड 2025 के लिए चयन किया जा चुका है ।
शब्द प्रतिभा बहु क्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल, नेपाल सरकार द्वारा पंजीकृत एक ख्याति प्राप्त संस्था है जिसकी पहचान विश्व के कई देशों में बन चुकी है। ऑनलाइन तथा ऑफलाइन विभिन्न प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजन करती आई है। संस्था की सचिव चरना कौर कहती हैं –
” विश्व की महान प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए संस्थान 2025 में ऐतिहासिक महत्व का गौरवशाली आयोजन विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह कर रही है जिसमें देश विदेश की सैकड़ों हस्तियां शामिल होंगी। “