*75 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया GST असिस्टेंट कमिश्नर..*

*75 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया GST असिस्टेंट कमिश्नर..*
*रेस्टोरेंट स्वामी क़ी शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने क़ी कार्यवाही*आ
इडियल इंडिया न्यूज़
उत्तराखंड क़ी राजधानी देहरादून में मंगलवार को विजिलेंस टीम ने असिस्टेंट कमिश्नर GST शशिकांत दुबे को 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है,
शशिकांत दुबे 2015 बैच के पीसीएस अधिकारी है, राजपुर रोड पर छह महीने पहले खुले रेस्टोरेंट के मालिक से डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत की मांग करने वाले अधिकारी शशिकांत दुबे को रेस्टोरेंट मालिक ने 75 हजार रुपए दिए, तभी विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया,✍️