05/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

जनपद कुशीनगर में गण्डक नदी में 5 लाख क्यूसेक पानी नेपाल के बाल्मीकिनगर बैराज से छोड़े जाने के कारण नदी का जल स्तर अचानक बढ़ने वाला है

0
IMG-20230823-WA0331

*सहायता हेतु आपदा राहत कण्ट्रोल रूम का नम्बर-05564-240590 तथा मो0नं0 9454416282 एवं टोल फ्री नम्बर-1077 पर करें संपर्क*

आइडियल इंडिया न्यूज़

लवकुश पाण्डेय कुशीनगर

जनपद कुशीनगर में गण्डक नदी में 5 लाख क्यूसेक पानी नेपाल के बाल्मीकिनगर बैराज से छोड़े जाने के कारण नदी का जल स्तर अचानक बढ़ने वाला है, जिसके सम्बन्ध में जिला प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण तैयारी, राहत व बचाव हेतु उपाय किए गये हैं। अपर जिलाधिकारी (वि/रा) कुशीनगर व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा बाढ़ प्रभावित ग्रामों शिवपुर, बसन्तपुर, मरचहवा, हरिहरपुर, नरायनपुर में राहत चौपाल का आयोजन किया गया । उक्त के क्रम में बड़ी गण्डक नदी के किनारे आवासित समस्त ग्रामवासियों से जिलाधिकारी द्वारा अपील किया गया है कि :-

1.जर्जर व बाढग्रस्त क्षेत्र के कच्चे मकान में रात्रि विश्राम न करें।

2.बिजली के खम्भों से दूर रहे। बिजली के उपकरणों का प्रयोग न करें।

3.अपने जानवरों एवं उपयोगी सामान ऊँचाई पर सुरक्षित स्थानों पर रखें।

4.विषधर जीवों (सॉप, बिच्छू आदि) से सतर्क रहे।

5.बाढ़ आने पर किसी ऊँचे स्थान बन्धा या बाढ़ शरणालय में चले जायें।

6.ड्यूटी पर लगे बाढ़ राहत अधिकारियों/कर्मचारियों के निर्देशों का अनुपालन करें।

7.*किसी भी आपदा की स्थिति में जिला प्रशासन कुशीनगर के आपदा राहत कण्ट्रोल रूम का नम्बर-05564-240590 तथा मो0नं0 9454416282 एवं टोल फ्री नम्बर-1077 पर सम्पर्क करें।*

जिला प्रशासन,

कुशीनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed