लापता व्यक्ति का पोखरी में मिला शव तीन दिन पहले घर से निकला था मृतक

लापता व्यक्ति का पोखरी में मिला शव
तीन दिन पहले घर से निकला था मृतक
अशोक कुमार एडवोकेट अश्क
चिरैयाकोट (मऊ)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम देवखरी मौजा दाऊदपुर के एक पोखरी में गुरुवार को तीन दिन से घर से गायब एक व्यक्ति का शव मिला। शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह शौच करने गये एक व्यक्ति ने गांव में आकर बताया कि पोखरी में कोई व्यक्ति डूबकर मर गया है।
जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय त्रिपाठी एवं चौकी प्रभारी मौके पर पहुँच कर पुलिस के द्वारा शव को पोखरी से बाहर निकलवाये। ग्रामीणों एवं परिजनों ने शव की पहचान कर हरेन्द्र पासवान पुत्र रामवृक्ष उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी ग्राम सरौंदा पासीपुरा के रूप में किया । बताया जाता है कि हरेन्द्र पासवान मंगलवार को सुबह लगभग नौ बजे से अपने घर से लापता थे। काफी खोजबीन करने के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच किया तथा पुलिस ने मृतक के पुत्र अमित पासवान की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक मजदूरी करके जीवनयापन करता था। मृतक अपने पीछे पत्नी उर्मिला देवी, पुत्र अमित पासवान तथा तीन पुत्रियां प्रिति उम्र, अंजलि व अंतिमा को छोड़ गया है। पूरा परिवार सदमे में है। वहीं मौके पर मौजूद लोग इस घटना को लेकर तरह – तरह की चर्चाएं करते रहे।