05/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल चंदन का वृक्ष लगाकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ । -हम अपनी मां के नाम एक पौधा जरूर लगाएं जिससे हम सब अपनी मां को याद करेंगे: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

0
IMG-20240720-WA0587

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल चंदन का वृक्ष लगाकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ ।

-हम अपनी मां के नाम एक पौधा जरूर लगाएं जिससे हम सब अपनी मां को याद करेंगे: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

आइडियल इण्डिया न्यूज

शरद कपूर बिन्दू मौर्या

 

सीतापुर महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश मा आनंदीबेन पटेल आज प्लाट संख्या-178, मद्रास रेजिमेण्ट, खैराबाद ब्लॉक सीतापुर (लखनऊ-सीतापुर हाईवे के किनारे) उपस्थित हुईं, जिसमें सेक्रेट हार्ट डिग्री कालेज, सीतापुर की छात्राओं ईषा मसीह, ईषिता श्रीवास्तव तथा मनीषा मसीह द्वारा वृक्षारोपण स्थल पर स्वागत किया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में शासन द्वारा वृक्षारोपण का संशोधित लक्ष्य 36.50 करोड़ पौधरोपण हेतु उत्तर प्रदेश राज्य का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वृक्षारोपण मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार का महत्वकांक्षी कार्यक्रम है।

 

इस वर्ष जिला-सीतापुर में वन विभाग व अन्य विभागों सहित कुल 74,86,860 पौध का रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एक ही दिन में वृक्षारोपण लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु शासन द्वारा दिनांक 20.07.2024 की तिथि नियत की गई है। उक्त वृक्षारोपण लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से मा0 राज्यपाल द्वारा सफेद चन्दन का वृक्ष रोपित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। साथ ही राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार, होमगार्ड्स नागरिक सुरक्षा, धर्मवीर प्रजापति तथा राज्यमंत्री, वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उ0प्र0 कृष्णपाल मलिक द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर मा0 राज्यपाल ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण के कारण पूरे विश्व में जो ग्लोबल वार्मिंग हो रही है, इससे बचने के लिये ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जाये। प्रधानमंत्री ने एक अच्छा अवसर हम सभी को दिया है कि हम अपनी मॉं के नाम एक पौधा जरूर लगायें, जिससे हम सभी अपनी मॉ को याद करेंगे। जिनकी माताएं जीवित हैं तो साथ में लेकर वृक्षारोपण करेंगे और जीवित नही है तो वृक्षारोपण उनके नाम से करेंगे व उनका नाम वहां पर लिखेंगे। उन्होंने कहा कि एक मॉ के नाम पर करोड़ों पेड़ हम सभी लोग लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को पेड़ों को बचानें हेतु चर्चा करनी चाहिये कि इनको सलामत रखने के साथ-साथ जीवित रखा जाये। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम को एक उत्सव के रूप में मनाया जाना चाहिए। मा0 राज्यपाल ने कहा कि हमारी पीढ़ी को यह सीखना पड़ेगा कि आने वाले समय में किस तरह उन्हें कार्य करना है व कैसे संस्कार देना है। उन्होंने कहा कि जहां पर भी वृक्षारोपण कार्यक्रम हो, वहां पर हमारे देश की महान विभूति प्राप्त मॉ के नाम से गार्डेन होना चाहिये। जहां-जहां पर वृक्षारोपण हो, वहां पर मॉ के नाम से गार्डेन बनना चाहिये ताकि आस-पास के लोग भी यह जानें कि कौन सी महिलाओं के नाम से गार्डेन बनाया है उस महान मॉं की उपलब्धियों के विषय में शिक्षा प्रदान की जाये। उन्होंने कहा कि टेक्नालोजी का प्रयोग कर यह जानें कि मॉ ने अपने समय में क्या किया था। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री बार-बार कहते हैं कि आजादी का 100वां वर्ष मनायेंगे तो इसकी जिम्मेदारी किसके कंधों पर आने वाली है। यह जिम्मेदारी आज के जो छोटे-छोटे बच्चे हैं, उनके ऊपर है। अभी से हम लोगों को अपने बच्चों को शिक्षित करना है कि कैसे हम अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। आंगनबाड़ी केन्द्रों में पढ़ने वाले बच्चे गरीब तबके के बच्चे होते है, जिनको हमें अच्छी शिक्षा प्रदान करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को यह पता होना चाहिये कि जो बच्चा हमसे शिक्षित हो रहा है, उसके पास ऐसा कौन गुण होता है और उसकी गुणवत्ता के आधार पर हमें उसे शिक्षा प्रदान करनी चाहिये ताकि धीरे-धीरे उसका विकास उसकी गुणवत्ता के आधार पर हो सके। उन्होंने कहा कि लिखना, पढ़ना, बैठना सब वैज्ञानिक पद्यति के आधार पर होना चाहिये, हम सबको इस पर विशेष ध्यान देना चाहिये। उन्होंने कहा कि हमारा यह लक्ष्य होना चाहिये कि जो वृक्षारोपण हुआ है, उसमें एक भी पौधा मरना नहीं चाहिये तथा उसकी पूरी देखभाल होनी चाहिये।

वृक्षारोपण कार्य में सेना की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई, जिसमें ब्रिगेडियर अभिनन्दन सिंह, मेजर जनरल सलिल सेठ, जी0ओ0सी, मध्य यू0पी, सब एरिया, लखनऊ, कर्नल (एस0एस0ओ0), शाहजहांपुर, ले0 जनरल अनिन्दिया सेनगुप्ता, हेड क्वार्टर सेन्ट्रल कमाण्ड, लखनऊ कैण्ट, ले0जनरल मुकेश चढ्ढा, हेड क्वार्टर, सेन्ट्रल कमाण्ड, लखनऊ कैण्ट, कर्नल जे0एस0 जागलॉन, भारतीय सेना, कर्नल गौरव सिंहल, 22 यू0पी0 बटालियन, एन0सी0सी0 सीतापर, कर्नल अनिल कुमार 22यू0पी0 बटालियन, एन0सी0सी0 सीतापुर, मेजर श्याम बहादुर, भारतीय सेना, मेजर जीवन कुमार बुद्ध भारतीय सेना एवं सूबेदार एवं समस्त एन0सी0सी0 स्टाफ 22यू0पी0 बटालियन, एन0सी0सी0, सीतापुर द्वारा भाग लिया तथा मा0 प्रधानमंत्री द्वारा किये गये आह्वान पर ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ के अन्तर्गत पौधारोपण किया गया। उपरोक्त के अतिरिक्त अपर पुलिस महानिदेशक, ए0पी0टी0सी0, सीतापुर के अतिरिक्त संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु, कमांडिंग आफीसर, 22, बटालियन, एन0सी0सी0, सेक्रेड हार्ट डिग्री कालेज, सीतापुर के छात्रों, अपर पुलिस महानिदेशक, पी0टी0सी0, सीतापुर के संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा किये गये आह्वान पर ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ के प्लेट के साथ गढ्ढे में पौधा रोपित किया गया।

शासन/प्रशासन स्तरीय अधिकारियों में संजय श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव, उ0प्र0, लखनऊ आशीष तिवारी, सचिव, वन, उ0प्र0 शासन, अभिषेक आनन्द जिलाधिकारी,सीतापुर, निधि बंसल मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर, चक्रेश मिश्रा पुलिस अधीक्षक सीतापुर एवं सौरीय सहाय, प्रभागीय वनाधिकारी, उत्तर खीरी वन प्रभाग द्वारा भी प्रधानमंत्री द्वारा किये गये आह्वान पर ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ के अन्तर्गत पौधारोपण किया गया।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, महिलाओं, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं, स्कूली छात्रों/छात्राओं तथा जन सामान्य की सहभागिता से पौधारोपण कराया गया। पौधारोपण स्थल की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल ने सेक्रेट हार्ट डिग्री कालेज, सीतापुर की गजाला रईस, शाब्दी अग्रवाल, वरूनिका जायसवाल एवं सुमित्रा गर्ल्स इण्टर कालेज, सीतापुर की सुभिक्षा मिश्रा, श्रुति मिश्रा को फलदार पौध वितरित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सेना व पी0ए0सी0 बल की बैण्ड पार्टी को राज्यपाल द्वारा सम्मानित भी किया गया।

महामहिम राज्यपाल द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में 50 प्री-स्कूल किट का वितरण किया गया, प्रति प्री-स्कूल किट (ट्राई साइकिल, झूले वाले घोड़े, नम्बर्स, ए0बी0सी0डी0 चार्ट, फल, एनिमल्स, ब्लाक्स, पजेल्स बॉल, क्ले गोलियां बनाने के लिये, रिंग्स, स्टोरी बुक्स, पंचतंत्र, एजुकेशनल मैप, वाइट बोर्ड स्टैडर्ड/मार्कर एवं डस्टर, टेबिल काईंडी शेप्ड चेयर्स) आदि वितरित की गयीं।

सदस्य विधान परिषद मा0 पवन सिंह चौहान द्वारा 02 किट, हरगांव चीनी मिल के अरविन्द दीक्षित कार्यकारी अध्यक्ष, शूरवीर सिंह जनरल मैनेजर द्वारा 10, बिसवां चीनी मिल के आर0सी0 सिंधल जनरल मैनेजर द्वारा 10, रेडिको खेतान के अजय तोमर जनरल मैनेजर, अश्वनी कुमार राही प्रबंधक द्वारा 10, एस0बी0आई0 बैंक के अजीत कुमार राही द्वारा 04, इंडियन बैंक के अनल कुमार, एल0डी0एम0 द्वारा 04, सीतापुर प्लेज पार्क के निदेशक राहुल श्रीवास्तव, रीतेश अवस्थी द्वारा 01 तथा आर्गेनिक फार्मर सेल्यूसन प्राइवेट लि0 के निदेशक अनिल मिश्रा, प्रभाकर अग्रवाल द्वारा 01 किट वितरित करने के लिये दी गयी।

विधायकगणों ने आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित होकर वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुये इन वृक्षों को जीवित रखने का आहवान करने के साथ संकल्प भी लिया। सेना, वन विभाग, जिला प्रशासन द्वारा करायी गयी तैयारियों व सफल वृक्षारोपण सम्पन्न होने पर जिलाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान विधायक सेवता ज्ञान तिवारी, विधायक महोली शशांक त्रिवेदी, विधायिका महमूदाबाद आशा मौर्य, विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश शुक्ला, जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा सहित वन विभाग के अधिकारी व संबंधित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed