वरिष्ठ पत्रकार शिक्षक एवं समाजसेवी अनमोल शुक्ला जी के नानी का प्रथम पुण्यतिथि मनाया गया

वरिष्ठ पत्रकार शिक्षक एवं समाजसेवी अनमोल शुक्ला जी के नानी का प्रथम पुण्यतिथि मनाया गया
आइडियल इंडिया न्यूज़
अनमोल शुक्ला बहराइच
आइडियल इंडिया न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार शिक्षक एवं समाजसेवी अनमोल शुक्ला जी के नानी का प्रथम पुण्यतिथि मनाया गया इस अवसर पर राम चरित मानस का अखंड पाठ 24घंटे उपरान्त हवन पूजन किया गया। आज उनकी याद में की। आज एक वर्ष हो गए स्वर्गवास हुए उनका नाम प्राणदेई था लोग कहते हैं प्राणदेइ का विवाह चेतिया ग्राम में स्वर्गीय राम खेलावन के साथ हुआ था तब से इतनी गरीबी में 8पुत्रों पुत्रियों का पालन पोषण करना आसान नहीं था लेकिन जैसे तैसे जीवन को काटकर अपने पति के साथ मिलकर संघर्ष करके अपने छः बेटियों को और दो पुत्र के साथ मिलकर रहती ।बाद में धीरे धीरे बेटियों का विवाह होता गया और फिर दोनो पुत्रों को भी विवाह उपरान्त निश्चिंत हो गई ।और अपने बेटो एवम बहुओं के साथ में रहकर जीवन बिताने लगी आज उनके सभी पुत्र पौत्र सफल जीवन जी रहे हैं और उनकी बेटियां और उनके बच्चे सभी सैकड़ों परिजन आरामदायक स्थिति में जीवन जी रहे है ।उन्ही की याद में आज सभी लोग एकत्र होकर उनके आत्मा की शांति की ,प्रार्थना की भगवान राम जी उनको अपने चरणों में स्थान दे। उनके बड़े पुत्र प्रेमचंद्र मिश्र जी सपत्नीक हवन पूजन किया । ब्राह्मणों को भोजन कराया गया ।