रामपुर मथुरा में मनरेगा भ्रष्टाचार चरम सीमा पर लगातार लग रही मास्टर रोल पर फर्जी हाजिरी। कई ग्राम पंचायत में खूब फल फूल रहा है मनरेगा भ्रष्टाचार

रामपुर मथुरा में मनरेगा भ्रष्टाचार चरम सीमा पर लगातार लग रही मास्टर रोल पर फर्जी हाजिरी।
कई ग्राम पंचायत में खूब फल फूल रहा है मनरेगा भ्रष्टाचार*
आइडियल इंडिया न्यूज शरद कपूर बिन्दू मौर्या
रामपुर मथुरा सीतापुर
विकासखंड रामपुर मथुरा के अंतर्गत कई ग्राम पंचायत में इस इस वक्त मनरेगा भ्रष्टाचार की गाड़ी काफी तेज दौड़ रही है आपको बता दें कि ग्राम पंचायत ग्वाडीह में 84 लेवर ग्राम पंचायत हरिहरपुर 105 लेवर खनेवा ग्राम पंचायत में 73 लेबर ग्राम पंचायत राजपुर इसरउली 137 लेबर ग्राम पंचायत सधुवापुर में 62 लेबर तथा ग्राम पंचायत तिलपुरा में 66 लेवर चलाए जा रहे हैं जबकि इन सभी ग्राम पंचायत का कार्य काफी दिन पहले ही पूर्ण हो चुका है और लगातार मास्टर रोल पर सभी ग्राम पंचायत में फर्जी हाजिरी मास्टर रोल पर लगाकर सरकारी धन का बदर बंट किया जा रहा है जिसमें ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी भी मिले हुए हैं जब क्षेत्रीय पत्रकारों के द्वारा सभी मनरेगा कार्यों को देखा गया तो जो कार्य पहले पूर्ण हो चुके हैं उनमें बड़ी-बड़ी घास जमी हुई है और इस वक्त कोई कार्य होते हुए नहीं दिखाई दिया योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारियों के द्वारा पलीता लगाया जा रहा है और अपनी-अपनी जेब भरने में मस्त दिखाई दे रहे हैं ।