सामुदायिक शौचालय बने शो पीस । केंद्र व राज्य सरकार को चूना लगा रहे प्रधान व सचिव

सामुदायिक शौचालय बने शो पीस ।
केंद्र व राज्य सरकार को चूना लगा रहे प्रधान व सचिव ।
शौचालय पड़ा बंद केयर टेकर के नाम से निकाला जा रहा प्रतिमाह रहा मानदेय
आइडियल इंडिया न्यूज
शरद कपूर बिन्दू मौर्या
खैराबाद सीतापुर
विकास खण्ड खैराबाद की ग्राम पंचायत कैथा भारी में स्वच्छ भारत मिशन योजना धड़ाम हो चुका है। केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गई महत्वपूर्ण योजना के तहत लाखों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय सिर्फ शो पीस बनकर रह गया है। प्रधान और सचिव स्वच्छ भारत मिशन योजना को पतीला लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। कागजों पर भले ही सामुदायिक शौचालय का संचालन किया जा रहा हों लेकिन धरातल पर शौचालय की दशा देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि वर्षों से शौचालय का प्रयोग नहीं किया गया है। सूत्रों की मानें तो केयर टेकर के नाम पर चार जनवरी बारह हजार रुपए , आठ फरवरी नौ हजार रुपए की धनराशि पूजा के नाम निकाली गई है। जबकि शौचालय अपनी हालत पर खड़े होकर अपनी दशा पर हकीकत बयां कर रहा है। तालों में कैद शौचालय स्वच्छ भारत मिशन की जवाबदेही मांग रहा है। आफिस में बैठ कर जिम्मेदार मौज मस्ती करते हैं। मोदी सरकार का सपना है कि स्वच्छ भारत मिशन योजना सभी को मिलना चाहिए जिससे ग्रामीणों को शौच करने के लिए खुले में न जाना पड़े। लेकिन ज़िम्मेदारों की मिली भगत के चलते मोदी सरकार के स्वच्छ भारत मिशन योजना के सपनों पर पानी फेरने का काम किया जा रहा है। ग्रामीणों के द्वारा जब इसकी जानकारी मीडिया टीम को मिली तो मीडिया टीम ने ग्राम पंचायत कैथा भारी में बने सामुदायिक शौचालय की हकीकत धरातल पर जानने का प्रयास किया तो देखा गया कि शौचालय में ताला लटकता हुआ मिला । और शौचालय के पास इंडिया मार्को हैंडपंप व पंचायत भवन का हैंडपंप पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। जबकि इंडिया मार्का हैंडपंप मरम्मत वह रिबोर के नाम पर प्रधान व सचिव मिलकर मोदी सरकार की स्वच्छ भारत मिशन योजना को चूना लगा रहे हैं।
*क्या बोले प्रधान*
सामुदायिक शौचालय के संचालन के बारे में प्रधान से जानकारी ली गई । तो प्रधान ने बताया इसका संचालन श्रीदेवी के द्वारा किया जा रहा है । जबकि केयर टेकर का भुगतान पूजा के नाम किया जा रहा है ।