अधीक्षक के संरक्षण में खेला जा रहा है कमीशन का खेल । सरकार का निःशुल्क इलाज का दावा हुआ हवा हवाई साबित ।

अधीक्षक के संरक्षण में खेला जा रहा है कमीशन का खेल ।
सरकार का निःशुल्क इलाज का दावा हुआ हवा हवाई साबित ।
आइडियल इंडिया न्यूज़
बिन्दू मौर्या सीतापुर
खैराबाद सीतापुर सीएचसी खैराबाद में डॉक्टर का इंतजार करें मरीज डॉक्टर हुए लापता । सरकार आयुष्मान योजना को वरदान साबित करने में लगी हुई है । और आयुष्मान जैसी योजना से गरीब बेसहारा लोगों का इलाज करने में लगी हुई है वही खैराबाद सीएचसी के कुछ सरकारी डॉक्टर आयुष्मान योजना को पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं ।
आपको बताते चलें कि खैराबाद सीएचसी के आसपास मेडिकल स्टोर व पैथोलॉजी से अच्छा खास कमीशन मिलता है। कमीशन में इतना डूबे हैं की निःशुल्क इलाज का दावा हुआ फेल । डॉक्टरों को कमीशन मिलने से सरकार के नियमों को दरकिनार करके लिखी जा रही बाहर की दवा व जांच । डीएम ने पिछले दिनों चिकित्सकों को बाहर की दवा न लिखने को लेकर सख्त निर्देश दिया था उसके बाद भी चिकित्सकों की मनमानी जारी है रोगियों को बाहर से महंगे दामों पर दवा खरीदने को विवश होना पड़ रहा है जिससे रोगी व तीमारदार कॉफी परेशान है । सुनीता देवी भदेवना से प्रेगनेंसी टेस्ट करने आई थी । डॉक्टर ने पर्चे पर जांच लिखकर कहा कि बाहर से कर लो ।
जायरीन असोडर से डॉक्टर अंकिता को दिखाने आई थी । उन्होंने कमजोरी व बुखार की शिकायत थी और डॉक्टर अंकिता को दिखाया कुछ दवाएं अंदर से और बाहर से लिख दी ।
जब इस संबंध में अधीक्षक से बात की गई उन्होंने बताया इस दिखवाता हूं ।
*डॉक्टर रमा शंकर यादव अधीक्षक खैराबाद*
मुख्य चिकित्साधिकारी से बात की गई उन्होंने बताया व्हाट्सएप पर पर्चा भेजो आवश्यक कार्रवाई करते हैं।
*डॉक्टर अनूप श्रीवास्तव
सीएमओ सीतापुर*