*काले घने बालों की चाहत में जिंदगानी ख़त्म* *हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान गई सरकारी अफसर की जान.

आइडियल इंडिया न्यूज़
डा आर पी विश्वकर्मा जौनपुर
*काले घने बालों की चाहत में जिंदगानी ख़त्म*
*हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान गई सरकारी अफसर की जान.. इंजेक्शन लगते ही आई सूजन.. टूटी साँसे, डॉक्टर पर हुई FIR.*
UP के कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान इंजीनियर विनीत दुबे (36) की हुई मौत,
पनकी पॉवर प्लांट में तैनात अधिकारी डॉ. अनुष्का के प्राइवेट क्लिनिक में हेयर ट्रांसप्लांट कराने के लिए गए थे,
महिला डॉक्टर ने जैसे ही उन्हें इंजेक्शन लगाया तो उनके चेहरे पर सूजन आ गई,
इसके हालत बिगड़ने लगी, उन्हें दौरान हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा, इलाज के दौरान इंजीनियर की मौत हो गई, अब डॉक्टर अनुष्का तिवारी पर FIR दर्ज हुई है,