05/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

ब्लॉक मिश्रिख की ग्राम पंचायत कुतुबनगर में कागजों पर बने शौचालय शासकीय जांच में हुआ खुलासा

0
IMG-20250523-WA0582

ब्लॉक मिश्रिख की ग्राम पंचायत कुतुबनगर में कागजों पर बने शौचालय शासकीय जांच में हुआ खुलासा ।

जांच अधिकारियों के सामने शौचालय लाभार्थियों ने पैसा मिलने से किया इंकार , मौके पर नही बने शौचालय

आइडियल इंडिया न्यूज बिन्दू मौर्या सीतापुर

 

मिश्रिख सीतापुर विकासखण्ड मिश्रिख की ग्राम पंचायत कुतुबनगर में शौचालय घोटाला सुर्खियों में छाया हुआ है । ग्राम पंचायत के निवासी आशाराम ने जिलाधिकारी को शपथ पत्र के साथ ग्राम पंचायत में हुए शौचालय घोटाले की शिकायत की थी । मांमले की जांच जनपद के कृषि उपनिदेशक को सौपी गई थी । कृषि उपनिदेशक ने जांच टीम के साथ मौके की हकीकत जानी । तो वह दंग रह गए । क्यों कि सूंची में अंकित लाभार्थियों के मौके पर शौचालय तो बने नही । परंतु उस समय की ग्राम प्रधान रेखा वर्मा व पंचायत सचिव रमाकांत द्वारा लाभार्थियों का पैसा निकाल कर हड़प कर लिया गया । आपको बता दें कि यह मांमला वर्ष 2018-19-20 से चल रहा है। उस समय शौचालयों का पैसा ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव के संयुक्त खाते में शासन द्वारा भेजा जाता था । शिकायतकर्ता आशाराम की माने तो शौंचालय सूंची में 464 लाभार्थियों के नाम अंकित है । कागजों पर शौंचालय निर्मित दिखाकर धनराशि निकाली जा चुकी है । कृषि उपनिदेशक के निर्देशन में जांच टीम द्वारा सिर्फ दो दर्जन तक लाभार्थियों की मौके पर जांच की गई । जिसमें इन सभी लाभार्थियों ने शौंचालय मिलने से इंकार कर दिया । सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है । कि जांच टीम में कार्यवाहक एडीओ पंचायत अमित चतुर्वेदी भी मौजूद थें । जो उस समय भी एडीओ पंचायत के पद पर आसीन थें । सिकायतकर्ता को सक है । कि वह कही न कहीं निष्पक्ष जांच को प्रभावित कर सकते है । मांमले में सिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्शित कराते हुए पूर्व प्रधान और पंचायत सचिव के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed