सीतापुर मनरेगा में फर्जीवाड़ा : सीतापुर में मनरेगा कार्यों में माफियाओं का कब्जा

सीतापुर मनरेगा में फर्जीवाड़ा :
सीतापुर में मनरेगा कार्यों में माफियाओं का कब्जा:
आइडियल इंडिया न्यूज बिन्दू मौर्या सीतापुर
सीतापुर जनपद के विकास खण्ड खैराबाद उन्सिया,परसेहरा, भगौतीपुर, सरैया सानी सकरन, सुमरावा, मोहारी,नकैला, इस्माइल पुर, अंग रासी,
मछरेहटा, पैदापुर, मिर्च चौड़ी,कोठारी, मिर्जापुर उत्तर, रालामऊ, फतेहनगर, परसेंडी, कैहमारा वजीरपुर, तालगांव,
में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम ( मनरेगा) के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यो में भारी भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है । यह मामला न सिर्फ शासन प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े करते हैं बल्कि यह भी दर्शाता है कि मनरेगा जैसी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लूट का माध्यम बना लिया गया है ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय प्रतिनिधियों का संरक्षण प्राप्त होने से मनरेगा कार्यों में मनरेगा माफियाओं के द्वारा जमकर सरकारी धनराशि किया जा रहा आपस में बंदरबांट । यह मामला अधिकतर खैराबाद,सकरन पहला, महमूदाबाद मिश्रिख, मछरेहटा, ब्लॉकों में माफिया कब्जा जमाए हुए हैं । ग्राम प्रधानों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि माफिया की प्रशासनिक और राजनीतिक पकड़ कितनी मजबूत है कि अधिकारियों से संरक्षण प्राप्त कर विकास कार्यों की फर्जी फाइल तैयार कर लाखों रुपए का सरकारी धन हड़प कर लेता है ।
स्थानीय ग्रामीणों ने भी लगाए हैं गंभीर आरोप ग्राम पंचायत स्तर पर कोई वास्तविक काम नहीं हो रहा है जबकि फाइलों में सब कुछ पूर्णतया दिखाया गया है । किसी से ग्रामीणों को रोजगार से भी वंचित होना पड़ रहा है । अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर भ्रष्टाचार के मामले में क्या कार्यवाही करता है क्या जांच बैठती है? क्या दोषियों के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाया जाएगा? यह मामला भी बाकी अनियमिताओं की तरह फाइलों में ही दबकर रह जाएगा ।