जमालपुर में दवा की दुकानों पर मारा गया छापा
जमालपुर में दवा की दुकानों पर मारा गया छापा
अखिलेश मिश्र “बागी”
प्राप्त शिकायत के आधार पर आज 4 जून को कुमार सौमित्र औषधि निरीक्षक मिर्ज़ापुर के द्वारा जमालपुर बाजार में छापा मारा गया जिसमें केशरी मेडिकल स्टोर, मनीष मेडिकल स्टोर, व न्यू केसरवानी मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया , निरीक्षण के दौरान संदिग्ध प्रतित हो रही 6 औषधियों के नमूने जांच/विश्लेषण करने के लिए एकत्र किये गए और उनको जांच करने के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है नमूनों की रिपोर्ट एवं विवेचना उपरांत संबधित दुकानदार के विरुद्ध नियमानुसार सक्षम न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया जाएगा। जैसे जमालपुर में ड्रग इंस्पेक्टर के आने की सूचना मिली दवा के दुकानदार अपनी दवा की दुकान बंद कर निकल लिए ।
बिना लाइसेंस के चला रहे दुकानदारो में मचा हड़कंप:-
औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र के चार्ज लेने के बाद से ही मिर्जापुर में लगातार छापेमारी कर नकली दवा बेचने बालो पर नकेल कसी जा रही है , मिर्जापुर जिले में लोगो के जान से खिलवाड़ कर रहे, नकली, कम गुणवत्ता की औषधियो के नमूने लेकर लगातार बिधिक कार्यवाही की जा रही है ।