ग्राम खड़की(बुरहानपुर) में अज्ञात कारणों से लगी आग में लाखों का नुकसान
ग्राम खड़की(बुरहानपुर) में अज्ञात कारणों से लगी आग में लाखों का नुकसान
आइडियल इंडिया न्यूज़
राहुल खंडेराव बुरहानपुर
बुरहानपुर जिले के खकनार तहसील मुख्यालय से 10 किलोमीटर पर बसे ग्राम खड़की में शनिवार शाम करीब 4 बजे अज्ञात कारणों के चलते किसान राजू बाबूलाल के मकान में आग लग गई जिसमे अनाज कपड़े सहित गृह गृहस्ती का सामान सब कुछ जलकर राख हो गया! देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि मकान के पास में मवेशियों को बांधने व उनका चारा रखने के लिए बने तीन कोठे व उनका चारा भी पूरी तरह जलकर राख हो गया ! जिसमे की कोठे में बंधे मवेशियों में समोती बाई माणिकराम की 4 बकरीया जलकर मर गई जिनकी अनुमानित कीमत करीब 40 हजार के बताई गई !वही सालिकराम के 2 बैल व 2 भेस व काशीराम माणिकराम का 1बैल आग में बुरी तरह से झुलस गया वही ग्रामीणों ने जैसे तैसे बड़ी मशक्कत के बाद नल से बाल्टियों व अन्य साधनों से आग पर काबू पाया वही हमेशा की तरह 50 किलोमीटर की दूरी से दमकल वाहन के पहुचने से पहले सब कुछ जलकर राख हो गया !वही खकनार तहसील मुख्यालय पर कई वर्षों से दमकल वाहन की मांग की जा रही है ना ही इस पर किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान है और ना प्रशासन का इससे पहले भी खकनार.तहसील क्षेत्र में आगजनी की घटनाएं घटित हो चुकी है !चुनाव आते ही नेता और प्रतिनिधि बड़े-बड़े दावे करते हैं और जब चुनाव जीतने के बाद सब वादे और आश्वासन जनता को दिए हुए भूल जाते हैं! अब देखना यह दिलचस्प होगा कि कब तक खकनार तहसील की जनता को फायर ब्रिगेड उपलब्ध होती है या हमेशा की तरह नेता और जनप्रतिनिधि अपने वादे और आश्वासन देकर जनता को गुमराह करते हैं।