05/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

सिंगापुर पहुंचे श्रीलंका के फरार राष्‍ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे

0

नई दिल्‍ली

श्रीलंका के राष्‍ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे साऊदी अरब की एयरलाइंस Saudia से सिंगापुर पहुंच चुके हैं। मालदीव की स्‍थानीय मीडिया की मानें तो इस विमान में सवार होते हुए उनके चेहरे पर डर का भाव था। वो अपने दो अंगरक्षकों और अपनी पत्‍नी के साथ इस सफर पर निकले थे। उनके विमान को 11:30 बजे मालदीव के माले इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरनी थी, लेकिन कुछ वजहों के चलते ये विमान 8 मिनट की देरी से उड़ान भर सका। माना जा रहा है कि इसकी वजह गोटाबाया ही थे। सिंगापुर के स्‍थानीय समयानुसार ये विमान शाम 7:05 बजे एयरपोर्ट पर उतरा।

मालदीव की मीडिया के मुताबिक वो आम आदमियों के बीच एक पैसेंजर विमान में सफर करने से डर रहे थे। इससे पहले खबर आई थी कि उन्‍हें सिंगापुर ले जाने के लिए एक प्राइवेट जेट का इंतजाम किया गया था। गोटाबाया जिस विमान में सवार हैं वो Boeing का B787-900 विमान है। इसमें कुल 298 यात्रियों के बैठने की सुविधा है। इस विमान ने पहली बार अगस्‍त 2017 ने उड़ान भरी थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed