सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती
सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातु की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना 163 रुपये की गिरावट के साथ 50,314 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जो पिछले कारोबार सत्र में 50,477 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी भी 195 रुपये की गिरावट के साथ 56,254 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पिछले कारोबार में 56,449 रुपये प्रति किलोग्राम थी।