*राजवीर संघटना ने धारणी मुख्याधिकारी का घेराव कर सौंपा निवेदन पत्र,*
*राजवीर संघटना ने धारणी मुख्याधिकारी का घेराव कर सौंपा निवेदन पत्र,*
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
वार्ड अध्यक्ष शेख इरफान कुरैशी ने जानी बारिश के समय नागरिकों की समस्या,,
नगर पंचायत बांधकाम विभाग के ठेकेदार का बिल रोकने की की मांग,,,
सरकारी ठेकेदार एवं अधिकारी मिलीभगत कर उड़ा रहे हैं सरकारी नियमों की धज्जियां,,,
अमरावती ,धारणी :-राजवीर जनहित संघटना के धारणी तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला एवं उपाध्यक्ष अब्दुल गनी के अलावा सचिव असगर हुसैन के मार्गदर्शन में वार्ड अध्यक्ष शेख इरफान कुरैशी ने मुख्याधिकारी को खारिया फाटा के नागरिकों की समस्याओं से भरा निवेदन सौंपा, निवेदन में बताया गया कि 1 सप्ताह पूर्व नगर पंचायत की देखरेख में खारिया फाटे के रास्ते के दुरुस्ती का काम शुरू किया गया था जबकि यह रास्ते का काम भी नगर पंचायत के सरकारी ठेकेदार ने आधा अधूरा कर रास्ते का काम बीच में ही छोड़ दिया था वार्ड अध्यक्ष शेख इरफान कुरैशी ने निवेदन में यह भी बताया है कि जिस समय रास्ते का नूतनीकरण शुरू था तब रास्ते पर मुरूम की जगह मिट्टी डालकर काम को पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा था जिसके कारण अब बारिश के दिनों में संबंधित ठेकेदार की पोल खुल कर सामने आई है और बारिश के पानी से संपूर्ण रास्ता बह चुका है
जिसके कारण आस-पड़ोस के ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को एवं धारणी परिसर के नागरिकों को आने जाने में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है वार्ड अध्यक्ष शेख इरफान कुरैशी ने यह भी कहा है कि संबंधित ठेकेदार के निकृष्ट दर्जे के काम की चौकशी की जाए एवं ठेकेदार का बिल का भुगतान रोका जाए कारण की संबंधित ठेकेदार एवं संबंधित अधिकारियों ने सरकारी नियम एवं शासन के जीआर अनुसार खारिया फाटे के रास्ते का नूतनीकरण का काम पूरी इमानदारी से नहीं किया गया इस बात का निवेदन मुख्य अधिकारी को सौंप कर इस तरह की मांग की गई है निवेदन में यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र ही संबंधित ठेकेदार का बिल रोककर दोबारा खारिया फाटा रस्ते का काम नियम अनुसार नहीं किया गया तो राजवीर संघटना संबंधित ठेकेदार एवं मुख्य अधिकारी के विरुद्ध में जन आंदोलन करेंगे और इसकी जानकारी जिलाधिकारी अमरावती के अलावा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अमरावती को भी दी जाएंगी इस तरह की चेतावनी निवेदन में दी गई है निवेदन देते वक्त अजीज बेग पुणे गाड़ी एजेंट वाले, शेख मुस्ताक, ताज मोहम्मद, सरफराज, एजाज, मुक्ति साहब, मोहसीन भाई, अब्दुल गनी, अनीस भाई, अलीम भाई, भीक्या भाऊ, मज्जू भाई, रिजवान खान, शेख रइज, के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित थे