*राजवीर संघटना को मिली धारणी में बड़ी सफलता*
*राजवीर संघटना को मिली धारणी में बड़ी सफलता*
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
धारणी तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला के आंदोलन की चेतावनी से जागा बिजली विभाग,,
मुस्लिम कब्रिस्तान में लगाए बिजली के पोल मुस्लिम एवं आदिवासी भाइयों को मिली बड़ी राहत,,
धारणी -राजवीर जनहित संघटना के धारणी तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला ने हाल ही में बिजली विभाग के अभियंता को घेराव कर वार्ड क्रमांक 17 के कब्रिस्तान एवं परिसरों के बिजली पोलो एवं परिसर में बिजली के झुके हुए तारों को लेकर निवेदन सौंपा था निवेदन में कहा था कि पिछले 2 वर्ष से मुस्लिम कब्रिस्तान में बिजली के पोल नहीं डाले गए हैं और परिसर में बिजली के तार जमीन से झुके पड़े हैं यदि बिजली के पोल मुस्लिम कब्रिस्तान में नहीं लगाए गए एवं झुके हुए बिजली के जानलेवा तारों को ऊंचा कर बिजली पोलों पर नहीं लगाया गया तो नागरिकों की मांग पर जन आंदोलन बिजली विभाग के खिलाफ छेड़ा जाएगा, जिसकी तुरंत दखल लेते हुए धारणी उपविभाग के बिजली अभियंता ने मुस्लिम कब्रिस्तान में बिजली के पोल खड़े करना शुरू कर दिए एवं झुके हुए बिजली के जानलेवा तारों को बिजली पोलों पर लगाने का काम शुरू कर दिया इस बात से राजवीर जनहित संघटना के आंदोलन की चेतावनी को बड़ी सफलता हाथ लगी है बताया जाता है कि राजवीर संघटना के आए दिन जनता के कार्यों पर तुरंत सरकारी विभागों के अधिकारी कार्य कर रहे हैं जिसमें राजवीर संघटना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की चर्चा भी संपूर्ण धारणी में चल रही है इसके अलावा संपूर्ण धारणी परिसर एवं कुसुमकोट के अलावा वार्ड क्रमांक 17 के मुस्लिम एवं आदिवासी भाइयों में तथा नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है, बिजली के पोल एवं बिजली के जानलेवा तार का जब काम करवाया गया उस वक्त राजवीर संघटना के, शहजाद खान, सोहेल, इमरान भाई, मुनव्वर भाई, नाजिद, जाबीर भाई, रेहान भाई, सलीम भाई, कदीर भाई, सोहेब, ताज भाई, क्या लावा सैकड़ों कार्यकर्ता एवं परिसर के नागरिक उपस्थित थे,