वरुड़ शहर में अकांर्ड फाउंडेशन युवा व्यापारी संघ द्वारा ऐतिहासिक ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन संपन्न*
*वरुड़ शहर में अकांर्ड फाउंडेशन युवा व्यापारी संघ दौरा ऐतिहासिक ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन संपन्न*
आइडियल इंडिया न्यूज़ सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
एक शाम राष्ट्रीय एकता व खाकी के नाम ऐतिहासिक ऑल इंडिया मुशायरा वा कवि सम्मेलन शांतिपूर्ण मनाया गया
,
आज रविवार 17 जुलाई 2022 को जिला अमरावती तालुका वरुड शहर में नायक सभागृह में पुलिस स्टेशन रोड तालुका वरुड़ पुरानी विजय टॉकीज के पास एक ऐतिहासिक ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह प्रोग्राम तकरीबन शाम 5:00 बजे से मुशायरे का आगाज किया गया जिसमें एक शाम राष्ट्रीय एकता खाकी के नाम जिसमें दूरदराज से कवि सम्मेलन में शामिल होने के लिए मशहूर शायर व नामी-गिरामी शायर दावत नामे पर आमंत्रित कर बड़ी संख्या में इस ऐतिहासिक ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन में शामिल हुए बड़े पैमाने पर शायरों ने भाग लिया जिसमें बेहतरीन अंदाज में अपने-अपने आशार पढ़े गए जिससे सारा मजमा तालियों की आवाज से गूंज उठा यह कवि सम्मेलन वरुड शहर के अकांर्ड फाउंडेशन दौरा युवा व्यापारी संघ द्वारा ऐतिहासिक ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें वरुड शहर के नागरिक भारी संख्या में मौजूद थे साथ ही साथ इब्राहिम फलक जो के अमरावती शहर के बेहतरीन शायर है उनका वरुड़ शहर में गुलदस्ता देकर सत्कार भी किया गया
अमरावती इब्राहिम फलक शायर के कुछ मशहूर चंद अशआर
*जिसका एहसास मेरे तलक आ गया,
,चांद वह बादलो में जलक आ गया*
*कुछ तो होगी परेशानियां साथ में
दर पर जो इब्राहिम फलक आ गया*
वरुड शहर में एक शाम राष्ट्रीय एकता व खाकी के नाम ऐतिहासिक ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन संपन्न इस में शामिल मशहूर शायर मौजूद रहें इस अवसर पर फिरोज खान साहब जमीर पटेल साहब युसूफ खान साहब असलम साहब , इब्राहिम पलक अमरावती ,खास मेहमाने खुसूसी जनाब अल्ताफ जिया, जोया आफरीन नासिक , इमरान फैज नागपुर , अफसर आदिल मोर्शी ठाकुर अभिजीत चौहान जावेद खान अन्य शायर वरुड़ शहर के नागरिक भारी संख्या में मौजूद थे