झारखंड के मुख्यमंत्री दिल्ली में लांच करेंगे नई पर्यटन नीति
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को नई दिल्ली में राज्य की नई पर्यटन नीति लांच करेंगे। कार्यक्रम की मेजबानी पर्यटन, कला- संस्कृति, खेल और युवा मामले विभाग, झारखंड सरकार और फेडरेशन आफ इंडियन चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) करेगा। नीति के तहत वीकेंड गेटवे के साथ धार्मिक, इको, एडवेंचर, वेलनेस, रूरल और माइनिंग टूरिज्म को बढ़ावा देने पर सरकार का ध्यान होगा।
नीति का लक्ष्य इको-सर्किट जैसे लातेहार-नेतरहाट-बेतला-चांडिल-डालमा-मिरचैया-गेतलसुद सर्किट के जरिए इको टूरिज्म को प्रमोट करना भी है। इसके अलावा राज्य में कल्चरल व रूरल टूरिज्म को भी सशक्त किया जाएगा। साथ ही एंडवेंचर व वेलनेस टूरिज्म के लिए भी योजनाएं बनाई जा रहीं हैं।