ओपेरा किंग रिपेयरिंग ऐप और ओपेरा ऑनलाइन शॉपिंग एप का लांच होने पर अमरावती शहर के मशहूर शायर इब्राहिम फलक का सत्कार
ओपेरा किंग रिपेयरिंग ऐप और ओपेरा ऑनलाइन शॉपिंग एप का लांच होने पर अमरावती शहर के मशहूर शायर इब्राहिम फलक का सत्कार
ओपेरा रिपेयरिंग ओपेरा ऑनलाइन शॉपिंग लॉन्च
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
आज दिनांक 24 जुलाई को ओपेरा किंग रिपेयरिंग ऐप और ऑनलाइन शॉपिंग ऐप का लॉन्च हुआ जिस के जरिए आप अपनी जरूरत का सामान बुलवा सकते एक खुशखबरी इसमें यह है कि आप अपना मोबाइल जो बिगड़ जाता है आप इस ऐप पर जाकर इस ऐप की मदद से मोबाइल रिपेयरिंग वाले को घर बैठे बुलवा सकते हैं
अपना मोबाइल सुधार सकते हैं यह एक बहुत ही शानदार ऐप है जिसकी मदद से आप ढेर सारी हर जरूरत का सामान मिलवा सकते हैं यह ऐप आपको प्ले स्टोर पर अवेलेबल मिल जाएगा जिसकी मदद से आप को घर बैठे सारी चीजें जरूरत के सामान बुलवा सकते हैं इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें इस मौके पर अमरावती के मशहूर शायर जो अमरावती के नौजवानों के दिलों की धड़कन है इब्राहिम फलक का गुलदस्ता दे कर सत्कार किया गया