विचारों में आज भी जिंदा हैं वीरांगना फूलन देवी : जीतेन्द्र भारत
विचारों में आज भी जिंदा हैं वीरांगना फूलन देवी : जीतेन्द्र भारत
आइडियल इंडिया न्यूज़
मुक्तेशवर दूबे
बरहज, देवरिया
निषादवंसियों ने सोमवार को वीरांगना फूलन देवी का शहादत दिवस मनाया और श्रद्धांजलि दी । जिसमें समाज के लोगों को शिक्षित और संगठित होकर न्याय के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया गया । इस अवसर पर निषाद जीतेन्द्र भारत ने कहा कि बहुजन विरांगना महान फूलन देवी का शहादत दिवस है । आज ही के दिन 25 जुलाई 2001 को एक सामंतवादी हत्यारे ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी । फूलन देवी एक ऐसी महिला जिन्हीने अपने जीवन में कभी हार नहीं मानी । श्री भारत ने कहा कि मशहूर टाइम पत्रिका ने विश्व की 16 क्रांतिकारी महिलाओं में वीरांगना फूलन देवी को चौथे स्थान पर रखा I देश और दुनिया के हर एक महिला को फूलन देवी पर गर्व है I फूलन देवी महज नाम नहीं, बल्कि अन्याय के खिलाफ विद्रोह की क्रांतिकारी कहानी है । वो भले ही इस दुनिया में नहीं हैं पर हमारें विचारों में फूलन देवी आज भी जिंदा है I चिंतामणि साहनी ने कहा कि पूर्व सांसद फूलन देवी जातिवादी, पुरुष प्रधान समाज से अन्याय व अत्याचार को उखाड़ फेंकने के लिए दस्यु बनकर सामना किया I सांसद बनने के बाद भी शोषितों, वंचितों, पिछड़ों व खासकर महिलाओं के हक के लिए संघर्ष करतीं रहीं । राजनितिक साजिश की शिकार हुईं फूलन देवी के हत्या की सीबीआई जाँच करायी जाय I इस दौरान सूरज प्रसाद निषाद, मुक्तिनाथ निषाद, अर्जुन जायसवाल, अनिल सोनकर, रामधनी निषाद, बृजानंद निषाद, वृजभूषण यादव, राजकेश्वर निषाद व घनश्याम केशरी आदि उपस्थित रहें I