06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

अचलपुर परतवाड़ा ऐतिहासिक जयस्तंभ चौक में कांग्रेस का एक दिवस धरना प्रदर्शन

0

अचलपुर परतवाड़ा ऐतिहासिक जयस्तंभ चौक में कांग्रेस का एक दिवस धरना प्रदर्शन

आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र

 

मंगलवार दिनांक 26 जुलाई 2022 को अचलपुर परतवाड़ा ऐतिहासिक जयस्तंभ चौक में कांग्रेस का सत्याग्रह का एक दिवस धरना प्रदर्शन,आंदोलन किया गया इस आंदोलन में ईडी और केंद्रीय सरकार के विरोध में अमरावती शहर अध्यक्ष बबलू देशमुख के नेतृत्व में कांग्रेस का सत्याग्रह एक दिवस धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया इस आंदोलन के अवसर पर श्रीधरराव काळे, श्रीकांत झोडपे, अमरावती शहर कॉग्रेसअध्यक्ष बबलू भाऊ देशमुख, दिनेश वानखडे ,जी एम खान, नामदेवराव तनपुरे,मो सबदर, आबिद खान ,मो जाकिर, राहुल गांठें अजीज खान विजय शिरसुद्धे, मंगेश अतकरें,ओम घोरे , रविंद्र जगनाडे, सुनील तायडे, अमोल बोरकर, राहुल सलफड़े, नरेंद्र हागवाणे, प्रदीप वानखडे, अनिल सरदार, रविंद्र खावले, कैलाश ओवरे ,अजय काले, विकीराज वानखड़े, सागर व्यास, शुभम गायकवाड ,संदीप काले, बालासाहेब रहाते, अमोल सगणे, निलेश काले ,अमोल चिमोटे, प्रफुल्ल व्यवहारे, अहमद भाई, फिरोज खान सुनील पवार ,सहदेव शेळके संजय शेटे, अशोक दाने, विलास खांझोड़ें,
अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता वह गणमान्य पदाधिकारी सत्याग्रह मैं भारी संख्या में उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed