*उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने दूसरे कार्यकाल में नैमिषारण्य में टेका माथा किया दर्शन-पूजन*
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने दूसरे कार्यकाल में नैमिषारण्य में टेका माथा किया दर्शन-पूजन*
आइडियल इण्डिया
शरद कपूर
नैमिषारण्य / सीतापुर
दर्शन पूजन से पहले वह निरीक्षण भवन पहुंचे जहां पर डीएम, एसपी ने उनका स्वागत किया, उसके बाद वह माँ ललिता देवी मंदिर पहुंचे जहां मंदिर के प्रधानपुजारी गोपाल शास्त्री, अटल बिहारी व लाल बिहारी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन सम्पन्न हुआ इसके बाद वह चक्रतीर्थ पहुंचे जहां पर पुजारी राजनारायण पांडेय,धर्माचार्य सतीश शास्त्री के द्वारा तीर्थ का महत्व जानने के बाद तीर्थ का पूजन अर्चन किया इसके बाद वह हनुमानगढ़ी पहुंचे जहां पर उन्होंने बजरंगदास के सानिध्य में श्रीरामभक्त हनुमान की पूजा अर्चना की इसके बाद डिप्टी सीएम देवदेवेश्वर धाम पहुंचे जहां पर उन्होंने सपरिवार देवदेवेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक किया इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता में योगी सरकार को प्रदेश के सभी लोगों के लिए समर्पित बताते हुए आजादी के अमृत महोत्सव को हर्ष, उल्लास के साथ मनाने की और सभी लोगों से अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराने की अपील की।
फिर एक पत्रकार द्वारा सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जी सम्पूर्ण देश का विकास कर रहे हैं देश के विकास के साथ साथ प्रदेश, गाँव, कस्बों, नगरों सहित तीर्थ स्थलों व पर्यटन स्थलों का भी विकास कर रहे हैं यह उसी का परिणाम है कि नैमिषारण्य धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसे हमारी प्रदेश सरकार साकार रूप देने जा रही है। क्योंकि अयोध्या, मथुरा, काशी की अपेक्षा नैमिषारण्य पिछड़ा हुआ है साथ नैमिषारण्य धाम धार्मिक, पौराणिक एवं वैदिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है इसलिए राज्य सरकार नैमिषारण्य तीर्थ के विकास पर जोर दे रही है नैमिषारण्य तीर्थ के विकास से यहाँ पर श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी जिससे रोजगार के अवसरों में भी प्रगति होगी
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव, महोली विधायक शशांक त्रिवेदी, मुनींद्र अवस्थी, मंडल अध्यक्ष सतीश शास्त्री, उपाध्यक्ष शुभम शास्त्री, मनोज पांडेय समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पुलिस बल मौजूद रहा।