अमरावती जिले के तालुका वरुड परिसर में मंदिर फोड़ी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार,

अमरावती जिले के तालुका वरुड परिसर में मंदिर फोड़ी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार,

आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र

आरोपी का नाम गोपाल मोहन इवनाते वय ३८ वर्ष रा,पांढरघाटी तालुका वरुड जिला अमरावती,

अमरावती ग्रामीण तालुका वरुड मंदिरो में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी गोपाल मोहन इवनाते, एक आरोपी गिरफ्तार किया गया, माननीय पुलिस अधीक्षक अमरावती ग्रामीण इन के आदेश पर वरुड मंदिर परिसर में हुई चोरी की घटना की जांच करने के आदेश जारी किए उसके बाद स्थानीय अपराध शाखा की टीम के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई उसके बाद पांढरघाटी तालुका वरुड गोपाल मोहन इवनाते वय ३८ वर्ष आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया गया इसके बाद आरोपी को वरुड पुलिस स्टेशन में ले जाकर जमा किया गया पुलिस को गुप्त माहिती मिली के एक आरोपी कई दिनों से मंदिरों की चोरी करने में सफल रहा उसी महिती के आधार आज पोलीस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया आरोपी ने पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान कई मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कुबूल की आरोपी ने सती माता मंदिर हनुमान मंदिर आनंद महाराज समाधि मंदिर व लींगा यहां दादाजी धूनीवाले मंदिर में चोरी की कबूली की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के तहत कार्यवाही की पुलिस स्टेशन वरुड पुलिस को हिरासत में दिया गया और भी चोरी की वारदात को अंजाम देने का गुनाह कुबूल करने का प्रयास कर सकता है आरोपी,

यह कार्यवाही माननीय पोलिस अधीक्षक श्री अविनाश बरगढ़ अप्पर पोलिस अधीक्षक श्री शशिकांत सातव ,इनके मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा अमरावती ग्रामीण पोलिस निरीक्षक तपन कोल्हे इनके नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षक नितीन चुलपार ,अमलदार संतोष मुंदाने रवि बावने बलवंत दभाने ,दिनेश कनोजिया पंकज फाटे ,चालक नीतीश तेलगोटे ,वह साइबर सेल की टीम ने इस वारदात को अंजाम दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed