आजादी का अमृत महोत्सव प्रभात फेरी के साथ संपन्न
आजादी का अमृत महोत्सव प्रभात फेरी के साथ संपन्न
आइडियल इंडिया न्यूज़
लवकुश पांडेय कुशीनगर
प्राथमिक विद्यालय गोबरही में प्रभात फेरी निकाली गई शोभायात्रा निकालकर उसमें देश के उन जननायक को याद किया गया
जिन्होंने अपने प्राणों कि बलि देकर अपने देश भारत को आजाद कराया उन वीर सपूतों की झांकी सजाई गई और निकाली गई विद्यालय के साथ पूरा हुजूम निकल पड़ा कोई गांधी तो कोई सुभाष चंद्र बोस भगत सिंह और भारत माता कि भेष भूषा मंत्र मुग्ध कर रहा था आजादी के गीतों के साथ थिरकते हुए नजर आए बच्चे दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल प्राथमिक विद्यालय गोबरही से चलते हुए झांकी पेट्रोल पंप होते हुए चौराहे तक गए पुनः लौटकर विद्यालय पर पहुंचे इस अवसर पर मुख्य रूप से अखिलेश कुमार सिंह ज्ञान प्रकाश अजय कुमार प्रियंका शुक्ल ग्राम प्रधान गोबरही ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि हाटा एवम अभिभावक समेत ग्रामीण क्षेत्रों से तमाम लोग उपस्थित रहे