05/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

जिला सूचना अधिकारी के खिलाफ फिर मांगी गई सात विन्दुओं पर सूचना  ,मचा हड़कंप

0

जिला सूचना अधिकारी के खिलाफ फिर मांगी गई सात विन्दुओं पर सूचना  ,मचा हड़कंप
🔴 *उत्तर प्रदेश शासन के होर्डिंग लगवाने, जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक व एलईडी वैन चलवाने, निदेशालय से विभाग को प्राप्त कहा-कहा किये गये खर्च सहित समाचार पत्रों मे विज्ञापन देने, बिल प्रमाणित करने से संबंधित शासनादेश की प्रमाणित प्रति मांगी गई सूचना मे है शामिल*

आइडियल इंडिया न्यूज़
लव कुश पांडे कुशीनगर

कुशीनगर। जिला सूचना विभाग के जिला सूचना अधिकारी की मुसीबत बढते जा रही है। हाल ही मे जिला सूचना अधिकरी कृष्ण कुमार के अडियल रवैया व कार्यप्रणाली से नाखुश पत्रकारों ने निंदा प्रस्ताव पारित कर जनसूचना अधिकार कानून के तहत सात विन्दुओं पर सूचना मांगी थी। अभी यह मामला शान्त भी नही हुआ कि एक पत्रकार ने जिला सूचना अधिकारी की पुरी कुण्डली ही जन सूचना के तहत मांग कर विभाग मे खलबली मचा दी है।

download (2)Picsart_24-04-06_20-34-35-012IMG-20240406-WA0559Picsart_24-04-11_12-57-01-139IMG-20240424-WA01321000959495

जन सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6 (1 ) के तहत जनपद के पडरौना नगर के छावनी मुहल्ले के निवासी पत्रकार सुनील कुमार श्रीवास्तव द्वारा अपर जिला अधिकारी से मांगी सूचना मे कहा गया है कि 1 अप्रैल वर्ष 2019 से अब तक उत्तर प्रदेश सरकार के प्रचार प्रसार के लिए निदेशालय के आदेश पर कब-कब कितने होर्डिंग्स जनपद को उपलब्ध कराये गये।जिला सूचना अधिकारी द्वारा कहा-कहा होर्डिंग्स लगवाए गये। साथ ही इसके एलईडी वैन व सांस्कृतिक दलों के कितने दल जनपद में आये। एलईडी वैन द्वारा कहा-कहा किन-किन गांव मे कार्यक्रम दिखाया गया है। सांस्कृतिक दलों द्वारा कहा-कहा किन किन गांवो मे नुक्कड़ नाटक व जागरूकता संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया है। एलईडी वैन, संस्कृतिक दलों,एजेंसियों व टोलियों के नाम व पूरा पता,मोबाईल नम्बर सहित जिला सूचना कार्यालय द्वारा जारी किया गया गया प्रमाण-पत्र की सत्यापित प्रति उपलब्ध कराने की बात कही गयी है। इसी कडी मे 1 अप्रैल वर्ष 2019 से अब तक किन-किन विभागों का किन-किन समाचार पत्रों एवं चैनलों को कितने साइज मे विज्ञापन का आरओ देकर विज्ञापन प्रकाशित कराया गया है। तिथिवार सम्पूर्ण सूचना उपलब्ध कराए।
विज्ञापन वितरण में समाचार पत्रों एंव चैनलों का चयन किस मानक के आधार पर किया जाता है। इसके साथ ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उ.प्र. की विज्ञापन वितरण नियमावली/शासनादेश की सत्यापित प्रति भी मांगी गई है। एक अप्रैल वर्ष 2019 से अब तक सूचना निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ व अन्य श्रोतों से कुशीनगर जिला सूचना कार्यालय को किस-किस मद में कितने-कितने धन प्राप्त हुए। मदवार, वर्षवार व तिथिवार प्राप्त धन कब-कब, कहाँ-कहाँ खर्च किये गए। सम्पूर्ण जानकारी की सत्यापित प्रति उपलब्ध कराए। जिला सूचना विभाग कुशीनगर का आहरण/वितरण अधिकारी कौन है उनका नाम व पूर्ण विवरण भी जन सूचना के तहत मांगी गयी है। जिला सूचना अधिकारी कुशीनगर के पद पर तैनात कृष्ण कुमार की पहली पोस्टिंग कब और कहां हुई। इनके द्वारा सरकारी सेवा ग्रहण करने में कौन कौन से शैक्षिक व अन्य प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किये गए। इनके द्वारा सरकारी सेवा में लगाए गये समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतिलिपि उपलब्ध मांगी है। जिला सूचना अधिकारी द्वारा किस शासनादेश व नियमावली के तहत समाचार पत्रों, चैनलों व अन्य में प्रकाशित/प्रदर्शित विज्ञापनों के बिल प्रमाणित किये जाते हैं। 1 अप्रैल वर्ष 2019 से अब तक गैर मान्यता प्राप्त समाचार पत्रों, चैनलों व पोर्टलों से जुडे पत्रकारों को चुनाव कवरेज़ करने के लिए जिला सूचना विभाग कुशीनगर के द्वारा प्रेस पास जारी किया गया। इसके अलावा इनको किन-किन अवसरों पर प्रेस-पास जारी किए गये। सम्पूर्ण सूचना का प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराने की बात कही गयी है। पत्रकार सुनील श्रीवास्तव ने अपर जिलाधिकारी से मांगी गई सूचना की प्रतिलिपि

 

सूचनार्थ के लिए निदेशक सूचना एंव जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ को भेजा है। कहना न होगा कि इसके पूर्व जुलाई माह मे भी जिला सूचना अधिकरी कृष्ण कुमार से सात विन्दुओं पर सूचना मांगी गयी है जो अभी तक उपलब्ध नही कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed