मिर्जापुर शहर की दवा दुकानों का किया गया औचक निरक्षण
मिर्जापुर शहर की दवा दुकानों का किया गया औचक निरक्षण
अखिलेश मिश्र “बागी” :- मिर्जापुर शहर में आज 24 अगस्त को अतुल उपाध्याय सहायक आयुक्त (औषधि) विंध्याचल मण्डल मीरजापुर के नेतृत्व में कुमार सौमित्र औषधि निरीक्षक मिर्जापुर के द्वारा नकली, अधोमानक, नारकोटिक दवाओं की विक्री / भंडारण पर रोकथाम के लिए दवा प्रतिष्ठानों का औचक निरक्षण किया जिसमे वासली गंज स्थित अनूप डिस्ट्रीब्यूटर्स , सर्राफ मेडिकल, धुंधी कटरा स्थित दीप मेडिकल , न्यू भारत मेडिकल एजेंसी का संयुक्त निरक्षण किया , जांच के दौरान उक्त प्रतिष्ठान से संदिग्ध प्रतीत हो रही कुल 8 नमूने जांच हेतु लिए गए जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद औषधि अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ,उन्होंने दवा दुकानदारों को निर्देशित किया की शासन द्वारा जो संख्या निर्धारित की गई है उतनी मात्रा में नारकोटिक दवाओं का भंडारण करे और डॉक्टर के पर्चे के माध्यम से ही नारकोटिक दवाओं को बेचे ।अगर कोई दवा दुकानदार बिना डॉक्टर के पर्चे के नारकोटिक दवा की विक्री करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी , सहायक आयुक्त (औषधि) ने थोक दवा दुकानदारों को निर्देशित किया कि केवल लाइसेंस धारक को ही विक्रय करे ।
शिकायत होने पर तुरन्त कार्यवाही:-
बहुत समय के बाद मिर्जापुर जनपद में औषधि निरीक्षक की पूर्ण रूप से नियुक्ति हुई है अभी तक पास पड़ोस के जिले के ड्रग इंस्पेक्टर को इस जिले का अतिरिक्त प्रभार देकर काम चलाया जाता था ,मिर्जापुर के ड्रग इंस्पेक्टर कुमार सौमित्र ने यह का कार्यभार लेने के बाद से लगातार छापेमारी कर नकली दवा की विक्री करने वालो की कमर तोड़ दी है , विना लाइसेंस के ब्यापार कर रहे लोग अब दवा लाइसेंस बनवाने के लिए प्रयास कर रहे है , सहायक आयुक्त (औषधि) अतुल उपाध्याय के नेतृत्व में पूरे जिले में जांच की जा रही है जिसके कारण पूरे विंध्याचल मण्डल में नकली, नशीली दवा का कारोबार करने बाले अब यहाँ से दूसरे प्रान्तों में भाग रहे है , जिन दुकानदारो के पास से दवा के भेजे गए नमूने कम गुणवत्ता के मिले है उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है ।