*कालोनी की खराब स्ट्रीट लाइट के कारण शाम होते ही छा जाता हैं अंधेरा, अनहोनी की आशंका,*
*कालोनी की खराब स्ट्रीट लाइट के कारण शाम होते ही छा जाता हैं अंधेरा, अनहोनी की आशंका,*
आइडियल इंडिया न्यूज़
कृष्ण कुमार बिन्द जौनपुर
जौनपुर – नगरपालिका प्रकाश मार्ग की खराब स्ट्रीट लाइट के कारण ईशापुर स्थित बालाजी कालोनी मार्ग सहित गली नम्बर एक में शाम होते ही पसर जाता हैं अंधियारा महिना भर होने को आया शिकायत के बावजूद अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान, कालोनी क्षेत्र मार्ग पर पसरा है अंधियारा, नगरपालिका अधिकारियों की अनदेखी व निष्क्रियता के चलते घटित हो सकती है घटनाएं, वहीं स्ट्रीट लाइट न जलने से सबसे ज्यादा परेशानी पैदल गुजर रहें लोगों को होती है क्योंकि अंधेरे का फायदा उठाकर की कोई भी बदमाश लोगों का मोबाइल फोन एवं अन्य सामान छीन कर भाग सकते हैं, साथ ही अंधेरे का लाभ उठाते हुए किसी दुस्साहसी घटना को भी दे सकते हैं अंजाम, कम चेते का नगरपालिका प्रकाश मार्ग विभाग।