एक और 17 वर्ष की बच्ची पर एक सिरफिरे युवक ने तेजाब फेंक कर जला दिया, गंभीर अवस्था में एम्स भर्ती
झारखंड के अंकिता सिंह की चिता की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी तब तक एक और 17 वर्ष की बच्ची पर एक सिरफिरे युवक ने तेजाब फेंक कर जला दिया जिसे गंभीर अवस्था में एम्स भर्ती
आइडियल इंडिया न्यूज़
कमल कुमार कश्यप रांची झारखंड बिहार
दुमका की अंकिता सिंह की चिता की आग अभी बुझने भी ना पाई। एक नया ऐसा ही केस सोशल मीडिया और जनता के माध्यम से भारतीय जनतंत्र मोर्चा के संज्ञान में आया है चतरा हंटरगंज पंचायत की गरीब 17 वर्षीय बच्ची काजल कुमारी के घर में घुसकर छात्रा के ऊपर एक तरफा प्यार करने वाला सिरफिरा संदीप तेजाब फेंक कर जला दिया। रात में जबकि काजल अपने घर पर सो रही थी। बच्ची गरीब है इसीलिए अभी तक ना प्रशासन और ना ही रिम्स प्रबंधन उसके चिकित्सा पर ध्यान दे रहा है। 6 अगस्त से रिम्स में भर्ती है बेखौफ दरिंदे समाज में फल फूल रहे हैं निडर होकर रह रहे हैं सरकारी तंत्र भगवान भरोसे चल रहा है प्रशासन की लापरवाही इस केस के बारे में चतरा एसपी से भारतीय जनतंत्र मोर्चा के अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने बात की सिरफिरा संदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन गिरफ्तारी से काम नहीं चलेगा । इन लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि दोषी दोबारा सर नहीं उठा सके। राज्य में बेटियां अब घर में भी सुरक्षित नहीं। भारतीय जनतंत्र मोर्चा सरकार से मांग करती है इस केस को संज्ञान में लें और अभिलंब प्रशासन बेहतर इलाज की व्यवस्था कराएं और गरीब परिवार को आर्थिक सहयोग करें। और जो दोषी है उस पर सख्त कार्रवाई करें। फास्ट कोर्ट की व्यवस्था करें और जल्द से जल्द दोषी पर कड़ी कार्रवाई करें। सरकार पर और न्याय पर जनता का विश्वास बना रहे। इस तरह की बड़ी-बड़ी घटना हमारे राज्य में हो रही है। जो दुखद है।
-
पता चला है कि बच्ची का अधिक अंग जल गया है एक आंख भी खराब हो गई है। माननीय मुख्यमंत्री गरीब परिवार के इस बच्ची को न्याय दें।