ग्राउंड जीरो पर उतरे डिप्टी सीएम, कंट्रोल रूम का लिया जायजा
*ग्राउंड जीरो पर उतरे डिप्टी सीएम, कंट्रोल रूम का लिया जायजा*
चिकित्सालयों में डेंगू के उपचार की आवश्यक दवाएं, प्लेटलेट्स एवं संसाधन उपलब्ध- ब्रजेश पाठक
किसी भी स्थिति में कंट्रोल रूम नंबर 18001805145 एवं 104 पर करें संपर्क
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ
लखनऊ। डेंगू के उपचार की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सोमवार को ग्राउंड जीरो पर उतर आए। राजधानी स्थित स्वास्थ्य भवन में स्थापित कंट्रोल रूम पहुंचे और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी चिकित्सक अलर्ट मोड पर आ जाएं और अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त रहे।
डेंगू मरीजों के परीक्षण एवं उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य स्तर पर 2 कन्ट्रोल रूम दिन और रात क्रियाशील हैं। किसी भी स्थिति के मद्देनजर कंट्रोल रूम नंबर 18001805145 एवं 104 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के समस्त जनपदों में भी कन्ट्रोल रूम स्थापित एवं क्रियाशील हैं। कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने वहां आने वालीं कॉल्स की जानकारी प्राप्त की और टीम के रिस्पांस को भी देखा।