वीडियो देखें👇👇हिंदू मुस्लिम एकता की जानिब से उर्स और कव्वाली का शानदार प्रोग्राम,
अचलपुर शहर के हजरत साबे खां उस्ताद रहमतुल्ला अलेह के उर्स शरीफ के मौके पर हिंदू मुस्लिम एकता की जानिब से उर्स और कव्वाली का शानदार प्रोग्राम,
आज मंगलवार दिनांक 8 नवंबर 2022 बरोज मंगलवार समय 5:00 बजे से कव्वाली का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ,
कव्वाल वहीद हैरा, नागपुर,
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
वीडियो देखें
👇👇👇👇
नागपुर शहर के जानी-मानी हस्ती वहीद हैरा ने कव्वाली से अचलपुर के लोगों का दिल जीत लिया आपने सोफिया कलाम सुना कर कव्वाल वहीद हैरा ने अचलपुर शहर के लोगों का दिल खुश कर दिया इस कव्वाली में अचलपुर शहर के सामाजिक कार्यकर्ता सभी हिंदू मुस्लिम भाइयों की ओर से और शरीफ और कव्वाली का शानदार प्रोग्राम का आयोजन किया गया सामाजिक कार्यकर्ता स्थानीय नागरिक इस कव्वाली के प्रोग्राम में भारी संख्या में उपस्थित थे, साबे खां उस्ताद रहमतुल्ला अलेह की दरगाह हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाता है इन के दरबार में सभी धर्म के लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती है ऐसा कहा जाता है सभी अपनी मन्नतें मुरादे लेकर आते हैं और उनकी मन्नते मुरादे पूरी होती है वह चादर और फूल चढ़ाकर अपनी मन्नते मुरादे पूरी करते हैं हजरत बाबा साबे खां उस्ताद रहमतुल्ला अलेह की दरगाह पर दर्शन के लिए आते हैं सोमवार को उनका उर्स शरीफ बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें उनके चाहने वाले हजारों श्रद्धालुओं की तादाद भारी संख्या में थी,,, आपको बता दें कि अचलपुर शहर में कई वर्षों से हज़रत साबेखां उस्ताद रहमतुल्लाह अलेह दरबार में कव्वाली का शानदार प्रोग्राम किया जाता है,