खंडवा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल जी ने नावरा मण्डल में दिवाली मनाई आज
आइडियल इंडिया न्यूज़
मनीष दायमा नेपानगर बुरहानपुर
आज खंडवा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल जी ने नावरा मण्डल में दिवाली मनाई आज संसद महोदय जी ने नावरा मण्डल में सभी कार्यकर्ता को सम्भोदित किया । तथा नयाखेड़ा पंचायत की ओर प्रस्थान किया ।नयाखेड़ा में श्री ज्ञानेश्वर पाटिल जी का तोलदान किया गया जिसे श्री प्रदीप जाधव जी, राहुल जाधव जी,बुरहानपुर जिला पंचायत अध्य्क्ष श्री गंगाराम मार्को जी , खकनार जनपद अध्यक्ष सु श्री पूजा दादू जी सहित नावरा मण्डल अध्यक्ष गजानन्द यादव सरपंच कस्तूरी बाई उप सरपंच सुंदरलाल दायमा ,कमलेश कीर , व ग्राम के अन्य लोग उपस्थित हुए।