गंगापुर में पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत गंगापुर सपा से चेयरमैन का चुनाव लड़ेंगी गीता यादव
गंगापुर में पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत गंगापुर सपा से चेयरमैन का चुनाव लड़ेंगी गीता यादव
सभी वर्गों का विकास करने वाला चेयरमैन चाहिए…अनुज कुमार सेठ
आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी
वाराणसी/-निकाय चुनाव की घोषणा होने के बाद जहां नामांकन की प्रक्रिया चल रही है वहीं इस बात को लेकर भी नगर पंचायत गंगापुर में चर्चा जोरों पर है कि हमारा मेयर कैसा हो। जिस शहर का प्रतिनिधित्व सांसद होने के नाते खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं उस शहर का प्रथम नागरिक किस छवि व व्यक्तित्व का होना चाहिए इसको लेकर आइडियल इंडिया न्यूज़ की टीम ने नगर पंचायत गंगापुर के मतदाताओं की नब्ज टटोलने का प्रयास किया है ज्यादातर मतदाताओं ने कहां की नगर पंचायत गंगापुर का चेयरमैन स्वच्छ छवि काशी की संस्कृति व उसकी विरासत को सजोने वाला रणनीतिकार अर्थनीति का जानकार होने के साथ सभी वर्गों के विकास वाला ही मेयर चुनेगा।आपको बता दें कि सन 1996 से विजय यादव समाजवादी पार्टी की सदस्यता लिए हैं तथा समाजवादी पार्टी के तरफ से विजय यादव की पत्नी गीता यादव वर्ष 2002 से 2007 तक नगर पंचायत गंगापुर की चेयरमैन रही तथा वर्ष 2012 से 2017 तक विजय यादव भी गंगापुर के चेयरमैन रहे चेयरमैन रहते हुए विजय यादव ने 24 ट्रांसफार्मर विद्युत पोल हैंडपंप इंटरलॉकिंग शौचालय हाइट मास्क लाइट देने का कार्य वार्ड नंबर 1 से वार्ड नंबर 10 तक किया है जिसको लेकर नगर पंचायत गंगापुर के मतदाता इस बार पुन: नगर पंचायत गंगापुर से समाजवादी पार्टी से चेयरमैन के महिला प्रत्याशी गीता यादव पत्नी विजय यादव के सर जीत का सरताज बांधने में लगे हुए हैं ज्ञात हो की नगर पंचायत गंगापुर की आबादी कुल लगभग 20,000 है जहां मतदाताओं की संख्या 7628 है।वाराणसी में सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है सोमवार को तहसील राजातालाब में समाजवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पार्टी तथा अन्य पार्टी सहित निर्दल प्रत्याशी चेयरमैन पद पर नामांकन करेंगे।
नगर पंचायत गंगापुर वार्ड नंबर 4 पटेल नगर के अनुज कुमार सेठ ने कहा कि हमारा चेयरमैन एक समृद्ध एवं प्रतिष्ठित पारिवारिक पृष्ठभूमि वाला अर्थशास्त्र का जानकार हो ताकि सरकारों से मिल रहे संसाधनों का पूरी ईमानदारी से सदुपयोग कर सके।केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा फिलवक्त जो काशी को अतिविशिष्ट योजनाएं एवं बजट दिया जा रहा है उसका वह पूरी तरह सदुपयोग करने में सक्षम हो और उसमें हम सभी के बीच का पूर्व चेयरमैन विजय यादव तथा उनकी पत्नी गीता यादव हम सबकी पसंद है हम सभी लोग मिलकर उन्हें चेयरमैन के पद पर बैठाएंगे।
वही नगर पंचायत गंगापुर के वार्ड नम्बर 10 सुभाष नगर के माता प्रसाद यादव का कहना रहा कि सांस्कृतिक एवं धार्मिक नगरी काशी के गंगापुर का चेयरमैन ऐसा जागरूक जनप्रतिनिधि होना चाहिए जो लोगों की हर समस्याओं का समाधान करें तथा हर लोगों के प्रति विकास की भावना रखें पूर्व में चेयरमैन रहे विजय यादव तथा गीता यादव का कामकाज बहुत ही अच्छा रहा हम लोग उन्हें ही वोट कर जिताएंगे।
नगर पंचायत गंगापुर वार्ड नंबर 6 मालवीय नगर के बबलू चौरसिया ने बताया कि हमारा चेयरमैन वही होगा जो जनता और अफसर के बीच समस्यायों को गम्भीरता से लेने वाला व उसके निदान के लिए प्रयत्नशील रहने वाला होगा इसके लिए हम सभी लोग चेयरमैन के रूप में गीता यादव को ही चुनेंगे।
नगर पंचायत गंगापुर में पान का दुकान चलाने वाले नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि हम लोग ऐसे चेयरमैन को चुनने जा रहे है जो गंगापुर को पूर्ण रूप से जानने वाला हो साथ ही हर ब्यक्ति के दुःख सुख में सदैव तन मन धन से खड़ा रहे और सभी को एक समान सम्मान दे और सभी के समस्याओं का समाधान करें व गंगापुर का चेयरमैन शिक्षित हो,भारतीय धर्म,संस्कृति को बढ़ावा देने की निगरानी के साथ के बीच सेतु का काम करने वाला हो,सप्ताह में जनसुनवाई करे और समस्याओं का निस्तारण करे।काशी की गरिमा के अनुरूप कार्य करे एवं धार्मिक स्थलों को संरक्षण देने वाला हो।बुनियादी सुविधाओं और विकास कार्य में ट्रांसपेरेंसी के साथ काम करने वाला हो उन्ही को हम अपना वोट करेंगे।