अमृत महोत्सव के अंतर्गत भेलखाँ तथा सिंहापुर मे बीसी सखी डिजिटल ग्रामीण लेन-देन कैम्प आयोजित
अमृत महोत्सव के अंतर्गत भेलखाँ तथा सिंहापुर मे बीसी सखी डिजिटल ग्रामीण लेन-देन कैम्प आयोजित
आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी
वाराणसी:हरहुआ विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भेलखाँ तथा सिंहापुर में बीसी सखी डिजिटल लेनदेन कैम्प का आयोजन हुआ।मुख्य अतिथि के रूप मे ज्वाइंटबीडीओ हरहुआ बद्री प्रसाद वर्मा ने कहा कि डिजिटल लेनदेन बैकिंग के क्षेत्र मे बड़ी क्राँति है,इसे बढ़ावा देने से समय और श्रम की बचत होती है।एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ने कहा कि समूह शक्ति का पर्याय है और वर्तमान मे महिलाओ के समूहो ने विकास की नयी इबारत लिखी है।ग्राम प्रधान संजीव सिंह सोमवंशी ने कहा महिलाओ की प्रगति परिवार की ओर भावी पीढ़ी की प्रगति है।बैठक मे बीसी सखी सोनी कुमारी तथा सीता पटेल ने उपस्थित महिलाओ को बीसी सखी के कार्यो और डिजिटल लेनदेन के बारे मे विस्तार से बताया तथा महिलाओ को बैंक खाता खोलने,तथा बीमा कराने के लिए प्रेरित किया।बैठक मे सेक्रेटरी गौरव विश्वकर्मा,चंदा सिंह,ग्राम प्रधान अमित सिंह नीलू,संजीव सिंह सोमवंशी,अंजनी श्रीवास्तव बोरिंग टेक्नीशियन,अमितेश श्रीवास्तव बोरिंग टेक्नीशियन,बीसी सखी सोनी कुमारी,कंप्यूटर आपरेटर रत्नेश कुमार समेत बड़ी संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित रहे।