मंडुआडीह पुलिस ने दर्शनार्थी का खोया हुआ मोबाइल दो घण्टो में ढूढ़ निकाला, मोबाइल फोन पाकर दर्शनार्थी बोला थैंक्यू

मंडुआडीह पुलिस ने दर्शनार्थी का खोया हुआ मोबाइल दो घण्टो में ढूढ़ निकाला मोबाइल फोन पाकर दर्शनार्थी बोला थैंक्यू वाराणसी पुलिस

आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी

वाराणसी: मंडुवाडीह पुलिस द्वारा एक सराहनीय कार्य का हर तरफ चर्चा हो रहा है झारखंड के धनबाद से काशी मोक्ष की नगरी और पतित पावनी माँ गंगा में स्नान व काशी विश्वनाथ काशी कोतवाल काल भैरव के दर्शन पूजन अर्चन को काशी पहुँचे झारखंड क्षेत्र के धनबाद निवासी उदय भूषण प्रसाद शुक्रवार को वाराणसी पहुँचा और थाना मंडुआडीह क्षेत्र के चंद्रा इन होटल में रुका हुआ था। शनिवार सुबह वह आटो से दर्शन पूजन को काशी विश्वनाथ जा रहा था कि रास्ते मे मोबाईल फोन कहीं गिर गया जिसके बाद पीड़ित ने लिखित सूचना थाना मंडुआडीह पर देकर कार्यवाही की माँग की जिसका संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष मंडुआडीह राजीव कुमार सिंह ने थाने के उपनिरीक्षक शुभेन्दु दीक्षित व कांस्टेबल शत्रुघ्न कुशवाहा,हेड कांस्टेबल मनोज सिंह को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जिसके अनुपालन में उप निरीक्षक व कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल ने सर्विलांस की मदद से खोज कर दो घण्टे के भीतर दर्शनार्थी का खोया हुआ मोबाइल फोन वापस दिया जिसको पाते ही दर्शनार्थी उदय भूषण प्रसाद ने वाराणसी पुलिस को धन्यवाद बोला व आभार ब्यक्त किया वही इस बाबत उप निरीक्षक शुभेन्दु दीक्षित ने बताया कि उदय भूषण प्रसाद का मोबाइल फोन सिगरा स्थित एक पेट्रोल पम्प के पास गिरा था और साइलेन्ट था जिसको सर्विलांस के मदद से खोजकर सुपुर्द कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed