The Kerala Story: फिल्म पर बैन को लेकर बंगाल सरकार को नोटिस
*The Kerala Story: फिल्म पर बैन को लेकर बंगाल सरकार को नोटिस,*
*SC ने कहा-क्यों नहीं हो सकती रिलीज*
नईदिल्ली : सुप्रीम कोर्ट आज (शुक्रवार) फिल्म द केरल स्टोरी पर पश्चिम बंगाल सरकार और तमिलनाडु में इसके प्रदर्शन पर प्रतिबंध के खिलाफ चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल सरकार से कहा कि द केरल स्टोरी देश के बाकी हिस्सों में दिखाई जा रही है। ऐसा लगता है कि इसके प्रदर्शन पर बैन लगाने का कोई कारण नहीं है। अदालत ने तमिलनाडु सरकार से थिएटरों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बताने को कहा है।फिल्म निर्माताओं की ओर से पेश अधिवक्ता हरीश साल्वे ने CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के सामन याचिका दाखिल की थी। साल्वे ने कहा, ‘हमें हर दिन नुकसान हो रहा है। अब दूसरे राज्यों ने भी कहा है कि हम ऐसा ही करने जा रहे हैं। यह एक जल्दबाजी का आदेश है।’
पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी
सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म द केरल स्टोरी के निर्माताओं की याचिका पर बंगाल सरकार को नोटिस जारी किया है। याचिका में मूवी पर बैन लगाने के फैसले को चुनौती दी गई है।
द केरल स्टोरी रोक पर सुनवाई
बुधवार को फिल्म निर्माता की ओर से पेश वकील हरीश साल्वे ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के सामने मामले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बंगाल और तमिलनाडु सरकार ने मूवी पर रोक लगा दी है। अदालत जल्द मामले पर सुनवाई करें। हरीश साल्वे ने कहा, ”निर्माता को रोजाना नुकसान हो रहा है।” उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए पीठ ने याचिका को 12 मई को सुनवाई पर मंजूरी दी।