DC vs CSK:* *चेन्नई ने दिल्ली को 77 रनों से हराया,*
*DC vs CSK:*
*चेन्नई ने दिल्ली को 77 रनों से हराया,*
*प्लेऑफ राउंड में पहुंची धोनी की टीम*
नईदिल्ली : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल 2023 के 67वां लीग मैच में चेन्नई ने दिल्ली को 77 रनों से करारी शिकस्त दी। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में दिल्ली की टीम 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी। दिल्ली की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाये। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सका। चेन्नई की ओर से दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट लिए। मथीशा परिथाना ने भी 2 विकेट हासिल किये।
सीएसके की पारी
चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 3 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाये। इस दौरान डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी की और बिना कोई विकेट खोए 140 रन बनाये। कॉनवे ने 52 गेंदों में 87 रन बनाये, जबकि ऋतुराज ने 50 गेंदों में 79 रन बनाए। शिवम दुबे 22 रनों का योगदान दिया। रवींद्र जडेजा 20 रन और कप्तान धोनी 5 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली के लिए खलील अहमद, नॉर्खिया और चेतन सकारिया ने 1-1 विकेट लिया।