नई संसद में चोल साम्राज्य के राजदंड Sengol भी आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा संस्थापित किया जाएगा.
*
आइडियल इंडिया न्यूज़
डा ए के गुप्ता नई दिल्ली
नई संसद में चोल साम्राज्य के राजदंड Sengol भी आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा संस्थापित किया जाएगा.* इस राजदंड का चित्र देखिए और इसके अधिक ज्ञान के लिए गूगल कीजिए.अब इस पर भी भारतीय सांस्कृतिक संपदा के प्रति ईर्ष्यालु लोग कह सकते हैं कि लोकतंत्र में राजतंत्र के प्रतीक राजदंड का क्या काम?1947 में अंग्रेजों से सत्ता हस्तांतरण के समय यह अमूल्य निधि तमिलनाडु के पुरोहितों द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री को मंत्रोच्चार पूर्वक सौंपा गया था. सेंगोल धर्म राज्य के प्रतीक के रूप में चोल साम्राज्य में संस्थापित किया जाता था।
*नए संसद भवन के उद्घाटन का मामला SC पहुँचा*
वकील CR जया सुकिन ने SC में याचिका दाखिल की, कहा उद्घाटन समारोह से राष्ट्रपति को बाहर कर भारत सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया,
भारत के राष्ट्रपति द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन करने के लिए लोक सभा सचिवालय और सरकार को निर्देश देने की मांग.