चांदूर बाजार तहसील पुलिस स्टेशन अंतर्गत 17 गोवंश व चार वाहन सहित 23 लाख 98 हजार का माल जप्त,

चांदूर बाजार तहसील पुलिस स्टेशन अंतर्गत 17 गोवंश व चार वाहन सहित 23 लाख 98 हजार का माल जप्त,

चांदुर बाजार पुलिस स्टेशन के थानेदार एपीआय नरेंद्र पेंद्रोर की दबंग कार्रवाई,

आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी,
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,

चांदूर बाजार 18 जून 2023 को
अमरावती जिला तहसील चांदूर बाजार पुलिस स्टेशन अंतर्गत गोवंश तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए सभी थानेदारों को ग्रामीण के एसपी अविनाश बरगढ़ द्वारा सूचना देते ही पुलिस एक्शन मोड में आ गई हर तरफ गोवंश वाहतूक करने वालों पर कार्रवाई कर बेदर्दी से वाहनों में भरकर ले जाने वालों को और उसकी वाहनों मैं से गोवंशीयो को छुड़ाकर जीवनदान दिया जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार रविवार 18 जून को चांदूर बाजार पुलिस स्टेशन के एपीआई श्री नरेंद्र पेंद्रोर थानेदार को गुप्त सोचना मिली के अलग-अलग मार्गो वाहनों में गोवंश तस्करी की जा रही है ऐसी सूचना मिलते ही चां बाजार थानेदार नरेंद्र पेंद्रोर ने अपने दल बल के साथ जिन मार्गों पर गोवंश तस्करी की जा रही थी वहां पर नाकाबंदी की और गोवंश ले जा रहे वाहनों की चेकिंग की उस दौरान वाहनों में ढुस ढुस कर भरे जानवरों को पुलिस टीम ने दो बोलेरो पिकअप वाहन दो टाटा एस एस ताबे में लेकर उन्हें ढुस- ढुस कर भरे 17 गोवंशीय को छुड़ाकर मेडिकल जांच कर गौरक्षण में जमा कर जीवनदान दिया, इस कार्रवाई में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के नाम, सुमेर अहमद अब्दुल नईम 29-निवासी रिद्धापुर, शहजाद पटेल 23 -वर्ष निवासी राणा,जुनी बस्ती बडनेरा अमरावती, अब्दुल जावेद अब्दुल खलील 34 -वर्ष निवासी रामगढ़ मूर्तिजापुर जिला अकोला, मंगेश महादेव वाकोड़े, 43 -वर्ष निवासी मूर्तिजापुर, जिला अकोला, अब्दुल अली खान अब्दुल गनी खान 76 वर्ष निवासी दीवानपुर वाशिम, भूषण श्री कृष्णा हेयर कर 31 वर्ष निवासी लगाओ तहसील भातकुली, इन सभी छह आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर उनके पास से 1 लाख 98 हजार के गोवंश, और 2 पिकअप वाहन दो टाटा एस वाहन कीमत भाविश लाख ऐसे कुल मिलाकर 23 लाख 98 हजार का मुद्दे माल जप्त किया गया,

यह कार्यवाही अमरावती ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश बारगल, अप्पर पुलिस अधीक्षक श्री शशिकांत सातव, के मार्गदर्शन में चांदूर बाजार पुलिस स्टेशन के थानेदार एपीआय नरेंद्र पेंद्रोर, टाउन इंचार्ज श्रीकांत निंबोरकर, बक्कल नंबर 396, अजय पाथरे, बक्कल नंबर 1282, आशीष इंगले बक्कल नंबर 289, शाकिर शेख बक्कल नंबर 2253, यह कार्रवाई को अंजाम दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed