यूपी: अब मौसम की और सटीक जानकारी मिलेगी*

आइडियल इंडिया न्यूज़

हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ

यूपी: अब मौसम की और सटीक जानकारी मिलेगी*
उत्तर प्रदेश के जनजीवन को अब मौसम और प्राकृतिक आपदा से संबंधित सटीक तथा समय से जानकारी मिल सकेगी। अगले एक साल के भीतर राज्य में 450 आटोमेटिक वेदर स्टेशन, 2000 आटोमेटिक रेन गेट स्टेशन और पांच डालर रडार स्थापित किए जाएंगे।

इस बारे में गुरुवार को केन्द्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र के महानिदेशक डा. मृत्युंजय महापात्र तथा मुख्य सचिव दुर्गाशंकर के बीच हुई बातचीत में सहमति बनी। अभी तक प्रदेश में 69 वेदर स्टेशन, 123 आटोमेटिक रेन गेट स्टेशन और मात्र एक डालर लखनऊ में लगा हुआ है। अब जो पांच डॉप्लर रडार लगाए जाने हैं, उनमें लखनऊ में एक और लगेगा। इसके अलावा झांसी, आजमगढ़, अलीगढ़, वाराणसी में भी डाप्लर रडार लगाए जाएंगे। यह जानकारी आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक आर. एम. रानालकर ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed