अहमद ने राहुल बनकर किया युवती का शातिरिक शोषण,*
*
आइडियल इंडिया न्यूज़
हरिओम सिंह स्वराज
लखनऊ*
*धर्म परिवर्तन कर युवती का शोषण,*
*अहमद ने राहुल बनकर किया युवती का शातिरिक शोषण,*
नशे की हालत में युवती को बताया कि वह मुस्लिम है,
युवती पर बना रहा था धर्म परिवर्तन का दबाव,
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है,
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा,
गाजीपुर पुलिस ने मुकदमा लिख कर कार्रवाई की,