*29 जून को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाई जाएगी दानवीर भामाशाह की जयंती*……
*खबर विशेष*
आइडियल इंडिया न्यूज़
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ
*उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया सराहनीय निर्णय*
*29 जून को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाई जाएगी दानवीर भामाशाह की जयंती*……
*प्रदेश सरकार के विवेकपूर्ण निर्णय से व्यापारियों में खुशी की लहर ….. डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता*
*राम मनोहर गुप्ता*
*पूर्वी संसार न्यूज़ मऊ*
*मऊ ….. उत्तर प्रदेश*
29 जून को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाई जाएगी दानवीर भामा शाह की जयंती। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के निर्णय से समग्र व्यापारी समाज में खुशी की लहर है ।उक्त उद्गार हैं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ के जिलाध्यक्ष *डॉक्टर रामगोपाल गुप्त*
वे मऊ नगर के रौजा स्थित संगठन के कार्यालय पर आयोजित बैठक में प्रसन्नता व्यक्त कर रहे थे ।
*डॉक्टर रामगोपाल गुप्त* ने बताया कि पिछले तीन दशक से व्यापारी समाज की मांग को सम्मान देते हुए उत्तर प्रदेश के *सम्माननीय यशश्वी तथा लोकप्रिय मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ* जी ने दान वीर भामा शाह की जयंती 29जून को उनके मातृ भूमि की रक्षा तथा अगाध प्रेम और समर्पण को अविस्मरणीय बनाने के लिए व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा किया है ।प्रदेश सरकार के इस विवेक पूर्ण निर्णय से संपूर्ण वैश्य एवम व्यापारी समाज में खुशी की लहर है।व्यापारियों ने प्रदेश सरकार के *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवम वित्त मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री माननीय सुरेश खन्ना* के योगदान के लिए हृदय से आभार प्रकट किया है।
*इस अवसर पर मुख्य रूप से आनंद गुप्ता हरिशंकर गुप्त संजय सर्राफ अशोक सिंह सुभाष चंद्र कनौजिया पारस नाथ मौर्य गामा यादव अभिषेक मद्धेशिया हाजी अनवर अली फैयाज अहमद आदि उपस्थित रहे।*