जमीनी विवाद में दो पक्ष हुए आमने-सामने मारपीट में घायल अधेड़ ने उपचार के दौरान ट्रामा सेंटर में तोड़ा दम,आरोपित फरार जाँच में जुटी पुलिस
जमीनी विवाद में दो पक्ष हुए आमने-सामने मारपीट में घायल अधेड़ ने उपचार के दौरान ट्रामा सेंटर में तोड़ा दम,आरोपित फरार जाँच में जुटी पुलिस
आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी
वाराणसी:रोहनिया थाना क्षेत्र के गंगापुर पुलिस चौकी अंतर्गत केसरीपुर अम्माताली गांव में पटीदार बड़े भाई राजेंद्र भतीजा बबलू ने अपने चाचा से बत्तख को हांकने को लेकर विवाद खड़ा कर दिया जिसके बाद बड़े भाई राजेंद्र भतीजा बबलू भाभी सावित्री ने मिलकर राधेश्याम उम्र 45 वर्ष को लाठी डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार खेत में लगे बैंगन को बत्तखो ने खोद दिया जिसके बाद राधेश्याम नामक व्यक्ति ने बत्तख को हांक दिया हांकने की बात को लेकर तीनों ने राधेश्याम को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया और पीट पीटकर घायल कर दिया जिसके बाद पत्नी रीता लड़का चंदन उर्फ गोलू 16,लड़की अर्चना 17 और चांदनी 18 ने घायल को अस्पताल पहुंचाया राधेश्याम का ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा था कुछ घंटों बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वही घटना के बाद राजेंद्र बबलू व सावित्री घर से फरार हो गए है।राधेश्याम मिट्टी के बर्तन गढ़ने का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था,स्थानीय लोगों ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर मारपीट हुई है और उसे पक्षी हाकने का रूप दिया गया है।वही घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई जिसके बाद मौत की सूचना लगते रोहनिया पुलिस घटना स्थल पर पहुँच जांच पड़ताल शुरू कर दी है।वही पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना के बाबत जब रोहनिया थाने पर तहरीर दी गई तो उस पर वीआईपी ड्यूटी का हवाला देते हुए कोई एक्शन नहीं लिया गया और अब जब घटना घटित हो गई तो पुलिस सांत्वना देने पहुंच गई।वही इस बाबत चौकी प्रभारी गंगापुर रणजीत श्रीवास्तव का कहना रहा कि मुकदमा दर्ज कर ली गयी है आगे की कार्यवाही की जा रही है।