अचलपुर पोलिस स्टेशन के नवनियुक्त पोलिस निरीक्षक श्री सुरेंद्र गोपालराव बेलखेड़े का अचलपुर अमन ग्रुप द्वारा स्वागत
अचलपुर पोलिस स्टेशन के नवनियुक्त पोलिस निरीक्षक श्री सुरेंद्र गोपालराव बेलखेड़े का अचलपुर अमन ग्रुप द्वारा स्वागत
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
अचलपुर,
गुरुवार दिनांक 13 जुलाई 2023 को अचलपुर पोलिस स्टेशन में शाम 7:00 बजे के दरमियान सत्कार समारोह का कार्यक्रम बहुत ही हर्ष के साथ किया गया,
अचलपुर, पुलिस स्टेशन के नवनियुक्त थानेदार श्री सुरेंद्र गोपालराव बेलखेड़े सर का सत्कार समारोह का कार्यक्रम अचलपुर अमन ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया पुष्पगुच्छ देकर सत्कार व स्वागत किया गया थानेदार साहब से आगामी त्योहारों को लेकर चर्चा भी की गई सभी त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए प्रशासन को आश्वस्त किया गया और प्रशासन के सहाकार्य के लिए अचलपुर अमन ग्रुप ने भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया,, इसके लिए अचलपुर पुलिस प्रशासन ने अमन ग्रुप की प्रशंसा की सत्कार समारोह के समय अचलपुर अमन ग्रुप के अध्यक्ष शोएब अहमद, उपाध्यक्ष खाजा सलीम सर, युसूफ खान, अर्शी अहमद, मोहम्मद मंजूर, रोमी अली नवाब , इमरान सर, मुख्तार उल्ला खान, नसीम उल्ला खान, सैयद गनी पत्रकार, खाजा तनवीर सर, मो तनवीर
अहमद सर, आदि सत्कार समारोह के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित थे,