*राजवीर संघटना का लालखड़ी, पाटीपुरा में वार्ड शाखा का उद्घाटन

*राजवीर संघटना का लालखड़ी, पाटीपुरा में वार्ड शाखा का उद्घाटन*,

शेख गोलू वार्ड अध्यक्ष पाटीपुरा एवं लालखड़ी वार्ड अध्यक्ष पद पर अकील खान की नियुक्ति,,

राजवीर संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू का कार्यकरनी विस्तारीकरण जोरों पर,,,

आइडियल इंडिया न्यूज़

सैयद गनी ,

अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र

अमरावती -राजवीर जनहित संघटना का मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर में कार्यकरनी विस्तारीकरण जोर शोर से शुरू है इसी तर्ज पर लगातार राजवीर संघटना का मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर में कार्यकर्ता जोड़ो अभियान की शुरुआत की गई है जिस पर राजवीर संघटना को मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर में भारी प्रतिशत मिलता दिखाई दे रहा है जिसके मद्देनजर राजवीर संघटना की लालखड़ी वार्ड शाखा का उद्घाटन किया गया जिसमें वार्ड अध्यक्ष पद पर अकील खान की नियुक्ति की गई है वही पाटीपुरा वार्ड अध्यक्ष पद पर शेख गोलू इनकी नियुक्ति की गई है बताया जाता है कि लालखड़ी परिसर में अखिल खान सामाजिक कार्यों को लेकर नागरिकों में काफी चर्चित है नागरिकों की हर समस्याओं को लेकर अकील खान सक्रिय रहते हैं और काफी हद तक नागरिकों को शासन प्रशासन से और विविध विभागों से न्याय दिलाते रहते हैं इसी कारण इनकी पकड़ परिसर के युवाओं एवं बुजुर्गों में अच्छी खासी नजर आती है वही पाटीपुरा वार्ड अध्यक्ष शेख गोलू कभी सामाजिक कार्य नागरिकों में चर्चा का विषय है बताया जाता है कि राजवीर संघटना का बढ़ता लोकप्रिय कार्य देखकर युवाओं एवं बुजुर्गों में राजवीर संघटना के प्रति जागरूकता नजर आ रही है इसका कारण है कि हर क्षेत्र से युवाओं का काफिला राजवीर संघटना से चुवता जा रहा है इसके अलावा यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि राजवीर संघटना के प्रत्येक वार्ड एवं परिसर के कार्यकर्ता नागरिकों में जागरूकता निर्माण कर अपने हक और अधिकारों के लिए जनता को जागरूक कर रहे हैं एवं राजवीर संघटना से जुड़कर अपना हक प्राप्त करने के वंशिका रहे हैं राजवीर संघटना की शाखा उद्घाटन के समय इस अवसर पर समूचे परिसर के युवाओं ने एकत्र होकर राजवीर संघटना जिंदाबाद के नारे लगाए और बताया कि शासन और प्रशासन से लड़कर जनता का हक दिलवाने वाला जैसा एक ही व्यक्ति नजर आता है राजवीर संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू की, उद्घाटन के समय,मुमताज पटेल पान ठेले वाले, यूनुस मौलाना, तौकीर शेख, अब्दुल्ला भाई, मतीन भाई, ठेकेदार राजा, एहसान भाई, मुस्तकीम अहमद फ्रूट वाले, इम्तियाज भाई, अशफाक उल्लाह, शेख रोशन, बाबू खान, महबूब शेख, अशरफ उल्लाह, नौशाद भाई, शमशेर भाई ट्रक वाले, कासम भाई, मौलाना हमीद साहब, मौलाना याकूब भाई, मौलाना इम्तियाज भाई, हाफिज मिस्त्री, जावेद अख्तर, वसीम अकरम शेख, हमराज़ खान, फैसल खान, फिरोज शेख, शेख सलमान, खुर्शीद अनवर, जमाल साहब, के अलावा हजारों कार्यकर्ता एवं परिसर के नागरिक उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed