राजवीर संघटना ने मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के हजारों नागरिकों को हक दिलवाने उठाई आवाज,

राजवीर संघटना ने मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के हजारों नागरिकों को हक दिलवाने उठाई आवाज,

महानगर पालिका के बड़ाए गए घर टैक्स का किया विरोध,,

महानगर पालिका आयुक्त तथा जोन क्रमांक 5 के सहायक आयुक्त का किया घेराव ,,,

बढ़ाए गए घर टैक्स को शीघ्र कम नहीं किया गया तो होगा जन आंदोलन—रहमत खान उर्फ रम्मू

आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
जिला अमरावती महाराष्ट्र,

अमरावती : -राजवीर जनहित संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार के नेतृत्व में अमरावती शहर के मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर की समस्याओं पर महानगरपालिका के सहायक आयुक्त भाजी बाजार जोन क्रमांक 5 को निवेदन सौंपा गया निवेदन में बताया गया है कि संपूर्ण अमरावती शहर के पूर्व क्षेत्र एवं मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के विविध क्षेत्रों में महानगर पालिका द्वारा भूखंड पर अपना घर बना कर निवास स्थान करने वाले एवं विविध जगह पर निवास करने वाले गरीब तपके के नागरिकों के घरों पर महानगर पालिका ने नए सिरे से सर्वे कर टैक्स बढ़ाया है रहमत खान ने बताया है कि मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर में भूखंड पर निवास करने वाले घरों पर महानगर पालिका ने नए सिरे से सर्वे कर हर घर पर 5000 से लेकर ₹15000 तक घर टैक्स बढ़ाकर लगाया है रहमत खान ने बताया है कि अफवान नगर, वाहिद नगर, गुलिस्ता नगर, अकबरनगर, बिस्मिल्लाह नगर, लालखड़ी परिसर, रहमत नगर, के अलावा विविध परिसरों में भूखंड पर घर बांधकर रहने वाले नागरिकों को महानगर पालिका की तरफ से किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं है

जैसे वृक्ष , डामरी रास्ता, पक्की नालियां, स्ट्रीट लाइट के अलावा महानगरपालिका के नलों से पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं कराया जाता है उसके बावजूद महानगरपालिका भूखंड पर निवास करने वाले घरों पर एवं विविध क्षेत्रों के नागरिकों के घरों पर बगैर सुविधा के घर टैक्स बढ़ाकर वसूली क्यों कर रही है,? रहमत खान ने यह भी सवाल उपस्थित किया है मनपा आयुक्त कहते हैं कि मनपा का विकास करने के लिए टैक्स बढ़ाना जरूरी है परंतु जहां सुविधा का अभाव है उसे क्षेत्र में टैक्स बढ़ाकर जनता को लूटने का प्रयास क्यों कर रही है मनपा सरकार से करोड़ों रुपए महानगर पालिका विकास को आते हैं वह किसके पेट में जाते हैं ,? कुछ राजनीतिक पार्टियों के नेता एवं उसे राजनीतिक पार्टी में छठ भैया नेताओं की भूमिका निभाने वाले मुस्लिम समाज के कार्यकर्ताओं को मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के नागरिकों के घरों पर बनाए जा रहे घर टैक्स की चिंता नहीं है बल्कि बैनर पर अपने बड़ी-बड़ी फोटो उन राजनीतिक नेताओं के साथ लगाने की चिंता लगे रहती है और उनकी ईद फिर कर फोटो खींचने की चिंता बनी रहती है यह राजनीतिक पार्टियों सिर्फ मुस्लिम समाज का शोषण कर वोट बैंक हासिल करना चाहती है मुस्लिम समाज से हैं कोई लेना-देना नहीं है परंतु अब मुस्लिम समाज जागृत हो चुका है और अपने हक अधिकारों की लड़ाई लड़ना बखूबी जानता है और समय आने पर ऐसे राजनीतिक पार्टियों को भी सबक मुस्लिम समाज सिखाएगा इसी बात का विरोध करते हुए रहमत खान ने अपने हजारों साथियों की टीम के साथ महानगर पालिका भाजी बाजार जोन क्रमांक 5 के सहायक आयुक्त का घेराव कर बड़ाए गए घर टैक्स का विरोध करते हुए घर टैक्स कम करने की मांग की ऐसा नहीं होने पर शीघ्र ही जन आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है इस वक्त मुमताज खान, हकीम शाह, मोहम्मद आफाक, अब्दुल कलीम, मोहम्मद निसार, अब्दुल इमरान, सैयद अखिल, वहाब खान, अब्दुल साबिर, शकील शाह, अब्दुल शहीद, शेख सलीम, नईम खान, सैयद रियाजुद्दीन, इरशाद हुसैन, रुखसाना बी, नौशाद खान, नुरुल्लाह खान, अमीनुद्दीन, मोहम्मद शाहिद कुरेशी, मुनीश परवीन, शेख अब्दुल्ला, नूर मोहम्मद खान, रजिया खातून, सैयद रफीक, अब्दुल नासिर, मोहम्मद जुनेद, मोहम्मद सुजात, अब्दुल गनी, मोहम्मद शादाब, अख्तर अंसारी, दौलत खान, सैयद अशफाक, शेख जमील, मेहर अफरोज, इस्पात खाना, शेख मतीन, सलीमुद्दीन, फिरोज शाह, जावेद अंजुम, रहीम खान, रजिया खातून, रमजान शाह, मुजफ्फर शाह, सैयद मुश्तक, शेख मतीन, के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित थे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed