अचलपुर न पा मुख्यअधिकारी को राजवीर संघटना अचलपुर द्वारा सौंपा गया निवेदन पत्र
अचलपुर न पा मुख्यअधिकारी को राजवीर संघटना अचलपुर द्वारा सौंपा गया निवेदन पत्र
अचलपुर बेगमपुरा वार्ड नंबर 9 ब 12 सालों से नाली व रोड निर्माण के कार्यरियों से वंचित
आइडियल इंडिया न्यूज़,
सैयद गनी अचलपुर जिला अमरावती महाराष्ट्र
दिनांक25 अगस्त 2023
शुक्रवार शाम 5:00 बजे
अचलपुर मुख्यअधिकारी धीरज कुमार मोहाड, साहब को निवेदन पत्र सोपा गया इस निवेदन पत्र में लिखित दिया गया कि पिछले 12 सालों से बेगमपुरा परिसर अचलपुर वार्ड नंबर 9 ब का रोड और नालियों का कार्य वंचित पड़ा हुआ है जिसके कारण यातायात करने वालों को और परिसर वासियों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, बारिश के दिनों में नालियों और सड़कों से पानी बहता रोड पर दिखाई देता है जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को बहुत सी मशक्कततो का सामना करना पड़ रहा इसी विषय को लेकर आज 25 अगस्त शुक्रवार के दिन अचलपुर नगर परिषद मुख्यअधिकारी को भागवत करते हुए अचलपुर राजवीर जनहित संघटना द्वारा निवेदन पत्र सौंपा गया निवेदन पत्र देते समय, सामाजिक कार्यकर्ता अलीमोद्दीन निजामोद्दीन, बेगमपुरा अचलपुर, अंसार कुरैशी, शेख निसार, इब्बू पहलवान,राजा भाई, जावेद भाई वाहिद भाई, सैयद इमरान कुरेशी, इस्माइल बैग , वकील भाई, शहजाद टेलर, विलास इंगोले, पवन राय भोले, मतीन भाई,सलमान खान, राजेश सैयद गनी ,वानखडे, संतोष तायडे, शकील अहमद ,बेगमपुरा परिसर अचलपुर के सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे,