उप चुनाव में सपा की जीत पर इंडिया गठबंधन में खुशी की लहर
*उप चुनाव में सपा की जीत पर इंडिया गठबंधन में खुशी की लहर**
सन्तोष कुमार नागर सोनभद्र
शाहगंज (सोनभद्र)। उत्तर प्रदेश में मऊ ज़िले के घोसी में हुए उपचुनाव में इंडिया गठबंधन सपा के प्रत्याशी की हुई जीत की खुशी में सपा एवं कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने स्थानीय बाजार के श्री संकटमोचन तिराहे पर पटाखे फोड़ते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई गई।
इस मौके पर कांग्रेस पार्टी से जुड़े सेराज हुसैन, पंकज मिश्रा, राहुल पटेल, रामरूप शुक्ला,शिव पूजन विश्वकर्मा,सपा से बाबू हाश्मी, रामप्यारे पटेल, राजेश विश्वकर्मा, राजेश यादव,राम बलि कोल,जगत पटेल ,सीयू पटेल आदि शामिल रहे।